रूट की बल्लेबाज़ी से पहला दिन रहा इंग्लैंड के नाम

ESPNcricinfo स्टाफ़

Play 04:12
जो रूट अब सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे, बैज़बॉल कैसे बन गया 'बोर'बॉल

इंग्लैंड 251/4 (रूट 99*, पोप 44, स्टोक्स 39*, रेड्डी 2-35) बनाम भारत

पहले और तीसरे सत्र में दो-दो विकेट गिरने के बीच जो रूट और बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी को संभाला और दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड चार विकेट के नुक़सान पर 251 रन बना चुका है। दोनों के बीच नाबाद 79 रन की साझेदारी हो चुकी है और रूट 99 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।

इंग्लैंड ने इस सीरीज़ में टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और उनके सलामी बल्लेबाज़ों ज़ैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (23) इसे सही साबित करते हुए दिखे। हालांकि पहले घंटे के खेल की समाप्ति के ठीक बाद नीतीश कुमार रेड्डी आए और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इन दोनों बल्लेबाज़ों को विकेट के पीछे लपकवा दिया।

इसके बाद रूट और ऑली पोप के बीच भी तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड की टीम रेड्डी द्वारा एक ही ओवर में लगाए गए दो झटकों से उबरी। रूट भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने टेस्ट में 103वीं बार पचास का आंकड़ा पार किया, जिससे वह जैक्स कालिस और रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (119) हैं। अब उनकी निगाहें दूसरे दिन के शुरुआत में शतक पर होगी।

Play 01:10
हां या ना: भारतीय गेंदबाज़ों ने इस टेस्ट में इंग्लैंड के बैज़बॉल की हवा निकाल दी

हालांकि दूसरे सत्र के दौरान ही ऋषभ पंत को उंगली में चोट लगी और उनकी जगह बाक़ी दिन ध्रुव जुरेल ने कीपिंग किया। वह जसप्रीत बुमराह की एक लेग साइड गेंद को पकड़ने की कोशिश में अपनी तर्जनी उंगली चोटिल कर बैठे। मैदान पर इलाज के बाद उन्होंने खेलने की कोशिश की लेकिन पांच गेंदों के बाद मैदान छोड़ दिया।

तीसरे सत्र की शुरूआत ही रवींद्र जाडेजा ने पोप के विकेट के साथ की, जो फिर से कीपर को कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद हैरी ब्रूक, बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद दिन के खेल में कोई विकेट नहीं गिरा और रूट के साथ स्टोक्स ने सुनिश्चित किया कि वे एक सम्मानजनक स्कोर के साथ लॉर्ड्स की गैलरी से वापस जाएं। हालांकि पूरे दिन का खेल इंग्लैंड के 'बैज़बॉल' खेल से बहुत विपरीत था और उन्होंने सिर्फ़ 3.02 के रन रेट से रन बनाए।

Comments