कमजोर हॉन्‍ग कॉन्‍ग को हराकर जीत से शुरुआत चाहेगा अफ़ग़ानिस्‍तान

ESPNcricinfo स्‍टाफ़

Noor Ahmad मचा सकते हैं धमाल © AFP/Getty Images

बड़ी तस्‍वीर

अफ़ग़ानिस्‍तान की टीम इस एशिया कप टूर्नामेंट की अहम टीमों में से एक कही जा सकती है। हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज़ के फ़ाइनल में अफ़ग़ानिस्‍तान को पाकिस्‍तान से हार जरूर मिली, लेकिन उनको यूएई में खेलने का अनुभव मिल चुका है और इस टीम के सामने नई नवैली हॉन्‍ग कॉन्‍ग भी है, जिसके सामने वे अपने सारे पैंतरे आजमाकर टूर्नामेंट की शुरुआत बड़ी जीत के साथ कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीम है। इस टीम को बड़ी टीमों के साथ खेलने का बड़ा अनुभव नहीं है, लेकिन उनके पास अंशुमन रथ हैं, जो एक बहुत ही काबिल बल्‍लेबाज़ हैं और पीछे कई टीमों के गेंदबाज़ों को परेशान कर चुके हैं। लेकिन हॉन्‍ग कॉन्‍ग को भी हल्‍के में आंकना ग़लत ही होगा क्‍योंकि अक्‍सर जिन टीमों की पहचान नहीं होती हैं वे जब बड़े टूर्नामेंट में खेलती हैं तो कई बार बड़ा उलटफेर कर जाती हैं।

हालिया प्रदर्शन

अफ़ग़ानिस्‍तान के हाल‍िया प्रदर्शन की बात करें तो वे अभी त्रिकोणीय सीरीज़ खेलकर आ रहे हैं, जहां उनको फ़ाइनल में पाकिस्‍तान से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्‍होंने सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था और वे लगातार बेहतर टीम होते जा रहे हैं। पाकिस्‍तान को तो वे कई मौक़ों पर हरा भी चुके हैं। ऐसे में अफ़ग़ानिस्‍तान की टीम से अन्‍य टीमों को बचकर रहना होगा, क्‍योंकि यह टीम पिछले टी20 विश्‍व कप की सेमीफ़ाइनलिस्‍ट भी है।

हॉन्‍ग कॉन्‍ग को हालांकि इतने मैच खेलने के मौक़े नहीं मिलते हैं। लेकिन यह टीम इस बड़े मौक़े पर बड़ा धमाल दिखा सकती है। उनकी टीम ने अपनी पिछले पांच मैचों में तीन में जीत हासिल की है। उनका पिछला मैच एशिया पैसेफिक चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल था, जहां उन्हें मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था।

Comments