अटल, ओमरज़ाई और गेंदबाज़ों की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को आसानी से हराया

ESPNcricinfo स्टाफ़

Play 07:26
चोपड़ा: अफ़ग़ानिस्तान इस जीत के बावजूद अपने प्रदर्शन से ख़ुश नहीं होगा

अफ़ग़ानिस्तान 188/6 (अटल 73*, ओमरज़ाई 53, शाह 2-24) ने हान्ग कॉन्ग 94/9 (हयात 39, फ़ारूक़ी 2-16, नईब 2-8) को 94 रनों से हराया

सेदिकुल्लाह अटल और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के आतिशी अर्धशतकों के बाद गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफ़ग़ानिस्तान को पुरुषों के T20 एशिया कप के उद्घाटन मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से हरा दिया।

हॉन्ग कॉन्ग के पास अपने मौक़े थे। ख़ासकर उनके स्पिनरों ने धीमी पिच का फ़ायदा उठाकर अनुभवी विपक्षियों को परेशान किया। लेकिन दोनों टीमों के बीच का अंतर साफ़ दिखा क्योंकि यासिम मुर्तज़ा की टीम ने कैच छोड़े और फ़ील्डिंग में भी कई ग़लतियां कीं, जिससे उनके मौक़े ख़राब हुए।

अटल ने अपने पिछले चार T20I पारियों में से तीन में अर्धशतक लगाया। उन्होंने धीमी गेंदबाज़ी का सामना अच्छे ढंग से किया। हालांकि उन्हें तीन बार जीवनदान भी मिला। वह पहले ही ओवर में आउट हो सकते थे, लेकिन अंत में 52 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

मुर्तज़ा उन तीनों मौक़ों पर शामिल थे। दो बार उन्होंने ख़ुद कैच छोड़ा और एक बार अपनी गेंदबाज़ी पर उन्होंने कैच छूटते हुए देखा। मुर्तज़ा, एहसान खान और किंचित शाह की स्पिन तिकड़ी ने 11 ओवर में सिर्फ़ 75 रन देकर 3 विकेट लिए।

हालांकि, 17वें ओवर में तेज़ गेंदबाज़ों के आने के बाद खेल बदल गया, जब अटल व ओमरज़ाई ने आयुष शुक्ला को निशाना बनाया। अफ़ग़ानिस्तान ने आख़िरी चार ओवरों में 69 रन बनाए और ओमरज़ाई ने अपना पहला T20I अर्धशतक लगाया। फ़्रंट-फ़ुट पर खड़े होकर जोरदार शॉट्स से लेकर विकेटकीपर के ऊपर से रैम्प शॉट तक, इस अफ़ग़ान ऑलराउंडर ने मुश्किल पिच पर कई शानदार शॉट्स खेले और 252.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

188 रनों के जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम कभी भी मुक़ाबले में नहीं दिखी। पहले अफ़ग़ानी तेज़ गेंदबाज़ों और फिर स्पिनरों के सामने उनके बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए दिखे। हालांकि उनके लिए एकमात्र अच्छी बात यह रही कि वे पूरे 20 ओवर तक खेले और ऑलआउट नहीं हुए।

हॉन्ग कॉन्ग की तरह अफ़ग़ानिस्तान के फ़ील्डरों ने कुछ आसान कैच टपकाए, जिसे आने वाले मैचों में वह ज़रूर सुधारना चाहेंगे।

Comments