महिला वनडे विश्व कप 2029 को 10 टीमों तक विस्तृत करने पर ICC सहमत
हाल ही में समाप्त हुए महिला विश्व कप की सफलता को देखते हुए ICC बोर्ड ने महिला विश्व कप के अगले संस्करण (2029) को 10 टीमों तक विस्तृत करने पर सहमति जताई है। ICC ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला खेल के विस्तार की घोषणा की थी और हाल ही में जारी विज्ञप्ति में 2025 के संस्करण की सफलता के बाद ICC की "महिला क्रिकेट के विकास के प्रति प्रतिबद्धता" की पुष्टि की गई है।
2000 से ही महिला वनडे विश्व कप के मुख्य टूर्नामेंट में आठ टीमों ने ही हिस्सा लिया है। हालिया विश्व कप में जहां 31 मैच खेले गए थे तो वहीं 2029 के संस्करण में 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
महिला T20 विश्व कप में भी अब 12 टीमें हिस्सा लेंगी जबकि पिछले साल UAE में खेले गए विश्व कप में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।
ICC की विज्ञप्ति में कहा गया है, "लगभग 3 लाख प्रशंसकों ने मैदान में इस आयोजन को देखा जिसने महिला क्रिकेट में दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस टूर्नामेंट में ऑनलाइन दर्शकों में भी बढ़ोतरी हुई और दुनिया भर में ऑन स्क्रीन दर्शकों के रिकॉर्ड बने, भारत में लगभग 50 करोड़ दर्शक थे।"
ICC बोर्ड ने ICC महिला क्रिकेट समिति के सदस्यों की नियुक्ति को भी मंज़ूरी दी, जिनमें ऐश्ली डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, चार्लोट एड्वर्ड्स और सला स्टेला सियाले-वेया शामिल हैं।
LA 2028 और ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक में क्रिकेट
बोर्ड ने यह भी बताया कि लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 28 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक वर्ग में छह टीमें होंगी,इनमें अफ़्रीका, अमेरिका, एशिया, यूरोप और ओशिनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें शामिल होंगी, साथ ही मेज़बान अमेरिका भी खेलेगा। छठी टीम क्वालिफायर के ज़रिए तय होगी, जिसके बारे में अभी विवरण जारी नहीं किया गया है। यह आयोजन 12 जुलाई से शुरू होगा और लॉस एंजेलिस से लगभग 50 किमी दूर बनाए गए विशेष फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके अलावा 2026 के जापान के आइची-नागोया के एशियाई खेलों, 2027 के मिस्र के काहिरा में अफ़्रीकी खेलों और 2027 में पेरू के लीमा के पैन अमेरिकन खेलों में भी क्रिकेट शामिल रहेगा।
2032 के ब्रिस्बेन ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी बातचीत शुरू हो गई है। ICC के CEO संजोग गुप्ता ने बैठक में सदस्यों को बताया कि उन्होंने "ब्रिस्बेन 2032 के आयोजकों के साथ क्रिकेट को शामिल करने को लेकर सार्थक बातचीत" की है।
ICC चेयरमैन जय शाह के साथ, गुप्ता ने हाल ही में स्विट्ज़रलैंड के लॉज़ान में IOC (इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी) LA28 और ब्रिस्बेन 2032 की टीमों से मुलाकात की, जहां उन्होंने इवेंट की तैयारी, फ़ॉर्मैट और क्वालिफ़िकेशन प्रक्रियाओं पर चर्चा की।
मोबाइल गेमिंग के लिए ICC की बोली प्रक्रिया शुरू
ICC ने यह भी पुष्टि की कि वह अपने मोबाइल क्रिकेट गेम के लिए बोली प्रक्रिया शुरू करेगा, जो हाल ही में ICC और वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन (WCA) के बीच विवाद का केंद्र रहा है। बयान में कहा गया, "ICC बोर्ड ने वीडियो गेमिंग राइट्स के लिए टेंडर आमंत्रण (ITT) जारी करने की मंज़ूरी दी है, जिससे अग्रणी वैश्विक साझेदारों के लिए ICC के साथ मिलकर डिजिटल फ़ैन अनुभव को बेहतर बनाने का रास्ता खुलेगा।"
ICC और WCA के बीच विवाद खिलाड़ियों के NIL (Name, Image and Likeness) अधिकारों को लेकर है। WCA का कहना है कि खिलाड़ियों को लेकर ICC द्वारा गेम विकसित करना अनुबंध का उल्लंघन होगा। ICC ने इस साल की शुरुआत में निर्णय लिया कि सदस्य बोर्ड खिलाड़ी अधिकारों (NIL) पर सीधे खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे, न कि WCA से, जिसके पास क़रीब 600 खिलाड़ियों के ये अधिकार हैं और जो पहले से ही गेमिंग बाज़ार में सक्रिय है।
ICC ने जून में यह प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन बोर्डों को खिलाड़ियों से इन अधिकारों पर बातचीत करने में समय लगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने बोर्ड इन अधिकारों को हासिल कर चुके हैं, लेकिन अनुमान है कि कम से कम आधे पूर्ण सदस्य देशों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है।