मेघालय के आकाश कुमार ने छह गेंदों में छह छक्के लगाकर बनाया इतिहास

ESPNcricinfo स्टाफ़

Akash Choudhary ने जड़े लगातार आठ छक्के © Akash Choudhary

मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को इतिहास रच दिया, जब वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले सिर्फ़ तीसरे खिलाड़ी बने। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक का नया रिकॉर्ड भी बनाया।

आकाश ने यह कारनामा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच सूरत में चल रहे रणजी ट्रॉफ़ी प्लेट ग्रुप मुक़ाबले के दौरान किया। उन्होंने मेघालय की पारी के 126वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर लिमार डाबी की गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़े। इस तरह वह एक ऐसे ख़ास क्लब में शामिल हो गए, जिसमें अब तक सिर्फ रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स शामिल हैं। साउथ अफ़्रीका के माइक प्रॉक्टर ने भी छह लगातार छक्के लगाए है, लेकिन उन्होंने ऐसा एक ओवर में नहीं बल्कि दो ओवरों के दरम्यान किया था।

नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने आए आकाश ने अपनी पारी की शुरुआत एक डॉट और दो सिंगल्स से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार आठ गेंदों पर आठ छक्के जड़े। यह भी एक रिकॉर्ड है और लगातार आठ छक्के मारने वाले वह इतिहास के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

उन्होंने सिर्फ़ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो कि फिर से एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले लीसस्टरशायर के वेन नाइट ने 2012 में 12 गेंदों में पचासा लगाया था।

25 वर्षीय आकाश 2019 में पदार्पण करने के बाद से अब तक 30 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 14.37 की औसत से 503 रन बनाए हैं।

चौधरी ने अपनी पारी में 14 गेंदों में 50 रन बनाया। एक बात यह भी है कि अपनी पारी की आख़िरी तीन गेंदों पर वे कोई रन नहीं बना सके। उनकी इस पारी के बाद मेघालय ने अपनी पारी घोषित कर दी। उस समय मेघालय का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 628 रन था। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम सिर्फ़ 73 रन पर ऑल आउट हो गई। चौधरी ने गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट भी लिया। फ़ॉलो ऑन झेल रही अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी में चौधरी ने दो और विकेट चटकाए और दिन का खेल खत्म होने तक विपक्षी टीम 29 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।

25 साल के चौधरी अपना 31वां फ़र्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। इससे पहले उन्होंने 14.37 की औसत से 503 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अब तक 28 लिस्ट ए और 30 T20 मैच भी खेले हैं। बिहार के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्होंने 62 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के शामिल थे। गेंदबाज़ी में चौधरी ने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 29.97 की औसत से 87 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 37 विकेट (औसत 29.24) और T20 में 28 विकेट (औसत 26.25) दर्ज हैं।

Comments