रायपुर में सीरीज़ क़ब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगा भारत
बड़ी तस्वीर
टेस्ट सीरीज़ के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने रांची में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ़्रीका को हराकर वापसी की। हालांकि यह जीत इतनी आसान नहीं थी और पहले खेलते हुए 349 रन बनाने के बावजूद भारत को सिर्फ़ 17 रनों से जीत मिली। वनडे के नियमित कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इस वनडे सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं और केएल राहुल के ऊपर कप्तानी की जिम्मेदारी आई है।
पहले वनडे में विराट कोहली ने अपना पुराना रूप दिखाते हुए 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी और 52वां वनडे शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में बेहतरीन शतकीय साझेदारी निभाने के बाद कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी पहले वनडे में शतकीय साझेदारी निभाई। भारत के ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ 2027 वर्ल्ड कप में अपनी जगह को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब अपने बल्ले से ही दे रहे हैं। रायपुर वनडे में भी दोनों से एक बार फ़िर बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी और उसी की बदौलत भारतीय टीम सीरीज़ पर क़ब्ज़ा करने के प्रयास में भी होगी।
पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI में मौका मिला था लेकिन उन्होंने निराश किया और 14 गेंदों में सिर्फ़ 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दूसरे वनडे में उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा? गुवाहाटी में पहली बार भारत की टेस्ट कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत को रांची वनडे में मौका नहीं मिला था और कप्तान राहुल ने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली थी।
बात अगर गेंदबाज़ी की करें तो पहले वनडे में हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर प्रभावित किया था और जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में एक बार फ़िर से उनसे बढ़िया गेंदबाज़ी की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ़ स्पिनरों में कुलदीप यादव ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था और एक समय जब मैच भारत के हाथ से खिसकता दिख रहा था, तो उन्होंने एक ही ओवर में दो बड़े विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई थी। रायपुर वनडे में भी कुलदीप यादव से टीम को उम्मीदें रहेंगी।
साउथ अफ़्रीका की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने पहले वनडे में 72 रनों की पारी खेली थी और अपने वनडे डेब्यू के बाद से वह जिस तरह से खेल रहे हैं, एक बार फ़िर साउथ अफ़्रीका को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। गुवाहाटी टेस्ट में अकेले दम पर भारत को हराने वाले मार्को यानसन और उनके साथ कॉर्बिन बॉश ने रांची वनडे में भी उलटफ़ेर करने की कोशिश की थी लेकिन अंत में बड़े स्कोर के कारण पीछे रह गए। हालाँकि दूसरे वनडे में फ़िर से इन दोनों के ऊपर नज़रें रहेंगी और भारतीय टीम इन्हें किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेगी। साउथ अफ़्रीका की टीम दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज़ को बराबरी पर लाने की कोशिश में रहेगी।
पहले वनडे में साउथ अफ़्रीका ने टेम्बा बवूमा और केशव महाराज को आराम दिया था, लेकिन दूसरे वनडे में इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में पिछले मैच में खेलने वाले किन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
फ़ॉर्म गाइड
भारत : WWLLW (पिछले पांच पूरे हुए वनडे, हालिया पहले)
साउथ अफ़्रीका : LLWLL
रायपुर में अभी तक हुआ है सिर्फ़ एक वनडे मैच
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अभी तक सिर्फ़ एक ही वनडे मुक़ाबला खेला गया है। जनवरी 2023 में भारत ने न्यूज़ीलैंड को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 8 विकेट से हराया था। पहले खेलते हुए कीवी टीम सिर्फ़ 108 रन बनाकर ढेर हो गई थी और भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की थी। ऐसे में अब देखना काफी मज़ेदार होगा कि फ़िर से रायपुर में एक कम स्कोर वाला मुक़ाबला ही देखने को मिलने वाला है या फ़िर रांची वनडे की तरह रनों की बारिश होगी।