T20I सीरीज़ में खेलने के लिए तैयार हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी © Getty Images

शुभमन गिल मंगलवार को साउथ अफ़्रीका के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज़ में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि वह "पूरी तरह फ़िट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।"

गिल को पिछले महीने कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करते समय गर्दन में चोट लगी थी, जिसे नस दबने की समस्या बताया जा रहा है। इसके बाद वह रिकवरी के लिए बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए थे, जहां उनको पांच सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी। इसके कारण वह गुवाहाटी टेस्ट और वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

शनिवार को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ 2-1 से जीतने के बाद गंभीर ने प्रेस से बात करते हुए कहा, "हां, शुभमन खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसी वजह से उनका चयन किया गया है। वह पूरी तरह फ़िट हैं और खेलने के लिए उत्साहित भी हैं।"

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इस सीरीज़ में प्रमुख भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी लंबे समय बाद चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। पांच मैचों की यह सीरीज़ 9 दिसंबर को कटक में शुरू हो रही है। सीरीज़ के बाक़ी बचे मैच 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को क्रमशः कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्शाला, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे। भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान गिल इस सीरीज़ में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं।

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं

Comments