अमित पासी का रिकॉर्ड डेब्यू शतक, पंजाब और हरियाणा सुपर लीग में पहुंची
बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ अमित पासी ने सर्विसेज़ के ख़िलाफ़ हैदराबाद में 55 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली और T20 डेब्यू में बिलाल आसिफ़ के सबसे बड़े स्कोर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। पासी ने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए, जिसकी मदद से बड़ौदा ने 220/5 का स्कोर बनाया। सर्विसेज़ की टीम इस बड़े स्कोर के सामने 13 रन से पीछे रह गई।
पारी की शुरुआत करते हुए पासी ने 24 गेंदों में अर्धशतक और 44 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने विष्णु सोलंकी (12 गेंद 25 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 75 रन जोड़े। भानु पनिया ने अंत में 15 गेंदों में 28 रनों की तेज़ पारी खेली।
कुंवर पाठक और रवि चौहान ने 51-51 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए दोनों ने 8.2 ओवर में 84 रन जोड़े। कप्तान मोहित अहलावत ने 22 गेंदों में 41 रनों की पारी के साथ टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन नकुल शर्मा के अलावा उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। सर्विसेज़ ने 207/8 का स्कोर बनाया और यह सात मैचों में उनकी छठी हार है। बड़ौदा की तरफ़ से राज लिंबानी सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे और 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
नमन धीर के 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 और हरप्रीत बराड़ के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने 188/8 का स्कोर बनाकर गुजरात को 75 रनों से हराया और सुपर लीग के लिए क़्वालीफाई किया। धीर ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं सलिल अरोड़ा (19 गेंद 30 रन) और सनवीर सिंह (17 गेंद 30 रन) की उपयोगी पारियों के बाद हरप्रीत ने नौवें नंबर पर 8 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारी खेली।
हरप्रीत ने हर्षल पटेल के एक ओवर को 24 रन बनाए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 57 रन दिए। रवि बिश्नोई भी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 36 रन दिए। गुजरात की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ़ 113 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें कप्तान और ओपनर उर्विल पटेल ख़ाता खोले बिना आउट हो गए। गुजरात के टॉप 9 बल्लेबाज़ों में एक ही बल्लेबाज़ 15 रन से ज़्यादा बना सके।
ग्रुप सी से हरियाणा ने भी सुपर लीग में जगह बनाई। बंगाल के गेंदबाज़ी आक्रमण में मोहम्मद शमी, आकाश दीप और शाहबाज़ अहमद के रहते हुए हरियाणा ने 191/9 का स्कोर बनाया और 24 रनों से जीत दर्ज़ की। बंगाल की टीम 167 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार (30 गेंद 46 रन), निशांत सिंधु (31 गेंद 48 रन) और यशवर्धन दलाल (22 गेंद 31 रन) ने बढ़िया पारियां खेली। शमी ने 30 रन देकर 4 और आकाश दीप ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। हरियाणा ने आख़िरी 10 ओवर में 99 रन बनाए जो अंत में निर्णायक साबित हुए। बंगाल की तरफ़ से अभिषेक पोरेल ने 24 गेंदों में 47 और ऋतिक चटर्जी ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन उसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई।
राजस्थान और झारखंड ने ग्रुप डी से पहले ही सुपर लीग में जगह बना ली थी और अहमदाबाद में इन दोनों टीमों का सामना हुआ। झारखंड ने विराट सिंह (36 गेंद 69 रन), कप्तान कुमार कुशाग्र (37 गेंद 55 रन) और रॉबिन मिन्ज़ (27 गेंद 58 रन) की पारियों की मदद से 215/5 का स्कोर बनाया और जवाब में राजस्थान की टीम 179 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। अनुकूल रॉय और सुशांत मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए।
अपडेट जारी है...