कैंसर से उबरने के बाद BBL के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे निक मैडिनसन

AAP

निक मैडिनसन ने कैंसर से उबरकर दोबारा खेलना शुरू कर दिया है © Getty Images

कैंसर से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ निक मैडिनसन की शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी बिग बैश लीग (BBL) से हो सकती है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ ने सिडनी थंडर के साथ दोबारा क़रार किया है।

थंडर ने मंगलवार को मैडिनसन के लिए एक सत्र का नया करार घोषित किया, जहां टीम के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने 33 वर्षीय इस खिलाड़ी के इस समर में वापसी की घोषणा की।

मैडिनसन ने आख़िरी बार इस साल मार्च में न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेला था। इसके बाद उन्हें कैंसर का पता चला।

जुलाई में उन्होंने नौ सप्ताह की कीमोथेरेपी पूरी की, लेकिन कैंसर उनके पेट और फेफड़ों तक फैल गया था।

हालांकि उनका इलाज सफल रहा और इस समर मैडिनसन ने फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वह सिडनी में ईस्टर्न सबअर्ब्स के लिए चार क्लब मुक़ाबले खेल चुके हैं।

मैडिनसन ने कहा, "मैं थंडर के साथ बने रहकर बहुत ख़ुश हूं। हाल के समय में मुझे कुछ झटके ज़रूर लगे, लेकिन मुझे अपने दोस्तों, परिवार और क्लब से जबरदस्त समर्थन मिला। अब मैं बस पूरी तरह ध्यान लगाकर सीज़न शुरू करने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद है कि इस बार हम पिछले साल से एक कदम आगे बढ़ सकेंगे।"

मैडिनसन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे, जबकि उनके द्वारा खेले गए छह T20I में से आख़िरी मैच 2018 में आया था। उन्होंने अपने BBL करियर की शुरुआत सिडनी सिक्सर्स से की थी, इसके बाद वह विक्टोरिया चले गए और 2018-19 में मेलबर्न स्टार्स और 2021-22 में मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़े।

बाएं हाथ के बल्लेबाज मैडिनसन पिछले समर न्यू साउथ वेल्स वापस लौटे और साथ ही थंडर के साथ भी क़रार किया। हालांकि हाथ में लगी चोट के कारण वह BBL में नहीं उतर सके थे।

कोपलैंड ने कहा, "हम सिडनी थंडर में मैडो (मैडिनसर) के दोबारा क़रार से बेहद ख़ुश हैं। मैं जानता हूं कि चोट से पहले वह खेलने के लिए कितने उत्सुक थे और अब वह उत्सुकता और भी दोगुनी हो गई है। हमें पूरा भरोसा है कि इस सत्र में मैडो बल्ले और टीम के भीतर अपने नेतृत्व से भी बड़ा प्रभाव डालेंगे।"

Comments