2026 T20 विश्व कप के टिकट बिक्री की घोषणा

ESPNcricinfo staff

2026 T20 विश्व कप की शुरुआत 7 फ़रवरी से होगी © ICC/Getty Images

2026 T20 विश्व कप के टिकट 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार 18.45 बजे से बिकने शुरू होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में होगी। ICC ने गुरुवार को बताया कि पहले चरण के टिकट की बिक्री 100 रूपये भारतीय और 1000 रूपये श्रीलंकाई से शुरू होगी। दूसरे चरण के टिकट बिक्री की तारीख़ का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। tickets.cricketworldcup.com पर टिकट ख़रीदे जा सकते हैं।

ICC के CEO संजोग गुप्ता ने बताया," पहले चरण के टिकट की बिक्री अब तक के सबसे सुलभ और वैश्विक ICC इवेंट को सफ़ल बनाने की दिशा में हमारा पहला क़दम होगा। 2026 पुरुष T20 विश्व कप को लेकर हमारा दृष्टिकोण काफ़ी स्पष्ट है। हर फ़ैन के पास, चाहे वो कहीं से भी आता हो, उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, स्टेडियम से इस वर्ल्ड-क्लास क्रिकेट इवेंट को देखने का मौक़ा होना चाहिए।

"टिकट की शुरुआत सिर्फ़ 100 भारतीय रूपये और 1000 श्रीलंकाई रूपये से हो रही है, हमारी रणनीति है कि सभी को मैच देखने का मौका मिले। क्रिकेट के इस वैश्विक उत्सव के दरवाज़े हम लाखों लोगों के लिए खोलना चाहते हैं। ऐसी में फ़ैंस के पास मैच को दूर से नहीं, बल्कि स्टेडियम के अंदर की ऊर्जा को पास से महसूस करने का बेहतरीन मौका होगा।"

2026 T20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे। हर दिन मैच 11 बजे सुबह, 3 बजे दोपहर और 7 बजे शाम में शुरू होंगे। टूर्नामेंट का फॉर्मैट 2024 विश्व कप की ही तरह है और 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है।

पहले राउंड के ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, USA,नीदरलैंड्स, नामीबिया ग्रुप बी: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे, ओमान ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, नेपाल, इटली ग्रुप डी: न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, अफ़ग़ानिस्तान, कनाडा, UAE

हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सुपर 8 के लिए क़्वालीफाई करेगी और वहां 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 8 के ग्रुप नीचे दिए गए हैं और अगर पहले राउंड में इन टीमों की जगह किसी और टीम ने क़्वालीफाई किया तो सुपर 8 में उन्हें उस टीम की जगह मिल जाएगी।

सुपर 8 ग्रुप 1: X1 (भारत), X2 (ऑस्ट्रेलिया), X3 (वेस्टइंडीज़), X4 (साउथ अफ़्रीका) सुपर 8 ग्रुप 2: Y1 (इंग्लैंड), Y2 (न्यूज़ीलैंड), Y3 (पाकिस्तान), Y4 (श्रीलंका)

सुपर 8 में हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप से टॉप 2-2 टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क़्वालीफाई करेंगी। पहला सेमीफ़ाइनल 4 मार्च को कोलकाता या कोलंबो (अगर पाकिस्तान ने क़्वालीफाई किया) और दूसरा सेमीफ़ाइनल 5 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो (अगर पाकिस्तान ने फ़ाइनल में जगह बनाई) में खेला जाएगा।

T20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल यहां देखें।

Comments