डी कॉक और बार्टमैन की मदद से साउथ अफ़्रीका ने की सीरीज़ में बराबरी
साउथ अफ़्रीका 213/4 (डी कॉक 90, फ़रेरा 30, चक्रवर्ती 2-29, अक्षर 1-27) ने भारत 162/10 (तिलक 62, बार्टमैन 4-24, यानसन 2-25, एन्गिडी 2-26) को 51 रनों से हराया
क्विटन डी कॉक के शानदार 90 रन और ऑटनील बार्टमैन के चार विकेटों की मदद से साउथ अफ़्रीका ने दूसरे T20I में भारत को 51 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है। यह T20I में घर पर भारत की सबसे बड़ी हार है।
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत ने दुर्लभ टॉस जीता और बिना कोई बदलाव के पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। उनके सलामी बल्लेबाज़ों डि कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स ने पहले चार ओवरों में 38 रन जोड़ एक तेज़ शुरुआत दी। हालांकि पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जब पहली बार स्पिन आक्रमण आया, तो हेंड्रिक्स, वरूण चक्रवर्ती की एक अंदर आती गुगली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
इसके बाद डी कॉक और कप्तान एडेन मारक्रम (29) के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें अधिकतर रन डी कॉक के बल्ले से आए। उन्होंने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की दिशाहीन गेंदबाज़ी का पूरा फ़ायदा उठाते हुए मैदान के चारों तरफ़ शॉट जड़े। वह ख़ासकर ऑन साइड में ज़्यादा आक्रामक थे, जहां उन्होंने डीप स्क्वेयर लेग और लांग ऑन के बीच अपने सभी सातों छक्के जड़े।
वहीं भारतीय स्ट्राइक गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह इस पूरे मैच में बेरंग नज़र आए और अपने लाइन-लेंथ से जूझते रहे। जहां अपने यॉर्कर के लिए प्रसिद्ध बुमराह का यॉर्कर लगातार मिस हो रहा था और वह फ़ुलटॉस गेंदें डाल रहे थ, वहीं अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे अर्शदीप तो दिशा में ही नहीं नज़र आए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल नौ वाइड गेंदें की, जो कि T20I मैचों में अब भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ और ख़लील अहमद ने 2024 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पांच-पांच वाइड गेंदें की थी।
उन्होंने पारी के 11वें ओवर में सात वाइड सहित कुल 13 गेंदें की, जो कि संयुक्त रूप से विश्व रिकॉर्ड है। 2024 में अफ़ग़ानिस्तान के नवीन उल हक़ ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे में एक ओवर में कुल 13 गेंदें की।
हालांकि बीच के ओवरों में वरूण, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने साउथ अफ़्रीकी पारी को थामने की कोशिश की। डी कॉक दुर्भाग्यशाली रहे कि 90 के स्कोर पर एक रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए और शतक से चूक गए। अंतिम तीन ओवरों में फिर से अर्शदीप और बुमराह की वापसी हुई और उन्होंने इन तीन ओवरों में 49 रन लुटाए, जिससे साउथ अफ़्रीका 200 के पार जाने में सफल रहा।
214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कभी भी जीत की स्थिति में नहीं लगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का ख़राब फ़ॉर्म जारी रहा और दोनों क्रमशः 5 और 0 के स्कोर पर आउट हुए। अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे दुनिया के नंबर एक T20I बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी रंग में नहीं दिखे और आठ गेंद में 17 रन बनाकर मार्को यानसन का शिकार हुए।
पहले चार ओवरों में ही तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को नंबर तीन पर आए अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने स्थिरता देने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 22 गेंदों में 35 रन जोड़े, लेकिन रनों का दबाव साफ़ बढ़ता रहा क्योंकि अक्षर सिर्फ़ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। इस दबाव के कारण उन्होंने हवाई शॉट खेला और बार्टमैन का पहला शिकार बने।
इसके बाद हार्दिक (23 गेंद में 20) और तिलक में भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर से हार्दिक तेज़ी से रन नहीं बना पाए और रनों के दबाव में अपना विकेट दे बैठे। बीच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 27 रनों का एक कैमियो ज़रूर खेला, लेकिन बार्टमैन ने 19वें में तीन विकेट लेकर भारत के निचले क्रम को झकझोर दिया।
सीरीज़ का तीसरा मैच रविवार को धर्मशाला में होगा।