सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में भारत के लिए बनाया दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के ख़िलाफ़ 95 गेंदों पर 171 रनों की धुआंधार पारी खेली। वह यूथ वनडे में भारत की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने में के मामले में अंबाती रायुडू से सिर्फ़ छह रन पीछे रह गए। रायुडू ने 2002 में टॉन्टन में इंग्लैंड अंडर-19 के ख़िलाफ़ 177 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय पारी के 33वें ओवर में पैडल करने के क्रम में बोल्ड होने से पहले सूर्यवंशी ने अपनी पारी में नौ चौके और 14 छक्के लगाए। भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया था और सूर्यवंशी के शतक की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर छह विकेट के नुक़सान पर 433 रन बनाए।
पिछले महीने दोहा में UAE के ख़िलाफ़ राइज़िंग स्टार्स एशिया कप में सूर्यवंशी ने UAE के ख़िलाफ़ 42 गेंदों पर 144 रनों की पारी खेली थी जो कि भारत की ओर से T20 में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ शतक था।
अगले महीने नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में सूर्यवंशी का खेलना तय माना जा रहा है। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में 61 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी और टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा (14 वर्ष) बल्लेबाज़ बने।
सूर्यवंशी ने IPL 2025 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलकर वह IPL में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बने थे। सूर्यवंशी मात्र 13 वर्ष की उम्र में IPL का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने RR के लिए खेले सभी सात मुक़ाबलों में पारी की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए।
IPL 2025 के बाद वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर गए भारतीय अंडर-19 दल का हिस्सा थे। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले चार दिवसीय मुक़ाबले में उन्होंने 78 गेंदों पर शतक जड़ा और भारत अंडर-19 द्वारा जीती गई 2-0 से सीरीज़ में वह 133 रनों के साथ सीरीज़ में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।
इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 के ख़िलाफ़ वनडे मुक़ाबलों में 174.01 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे।