IPL 2026 नीलामी: 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिनके ऊपर रहेंगी निगाहें
हमेशा की तरह IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में भी टीमों के पास सीमित पर्स है और उन्हें खिलाड़ियों की भी जरूरत है, ऐसे में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की मांग सबसे ज़्यादा रहेगी। आइए नज़र डालते हैं 5 ऐसी ही खिलाड़ियों पर जिनके ऊपर सबकी नज़रें रहेगी।
घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सीज़न से आक़िब नबी (ऑक्शन में नाम आक़िब डार) बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं और वह एक स्विंग गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के इस गेंदबाज़ ने डेथ-ओवर में अपनी गेंदबाज़ी में काफ़ी बदलाव किया और इससे उन्हें फ़ायदा भी हुआ है।
SMAT में भी उन्होंने अभी सात मैचों में 15 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके अलावा वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए नेट्स में भी गेंदबाज़ी की थी।
UP T20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स की तरफ़ से खेलने वाले 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने इस साल SMAT में भी प्रभावित किया है। उनके इस प्रगति पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्रायल के दौरान क़रीब से ध्यान दिया क्योंकि उन्हें भी लंबे समय के लिए एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो रवींद्र जाडेजा की जगह ले सके।
पिछले कुछ हफ़्तों में प्रशांत ने बहुत ज़्यादा मैच खेले हैं। सात दिन के अंदर उन्होंने SMAT और उत्तर प्रदेश अंडर-23 के छह मुक़ाबले खेले हैं। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए और साथ ही 6.76 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ नौ विकेट भी लिए। इन आंकड़ों से ऐसा लग रहा है कि सिर्फ़ नोएडा ही वो सुपर किंग्स नहीं होगी जिसके लिए प्रशांत खेलेंगे।
राजस्थान के अशोक शर्मा लगातार 140 की गति से गेंदबाज़ी करते हैं और पिछले दो सीज़न में उन्होंने एक गेंदबाज़ के तौर पर काफ़ी ज़्यादा सुधार किए हैं। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लीग स्टेज में उन्होंने 12.10 की शानदार औसत और 8.84 की इकॉनमी के साथ सात मैचों में सबसे ज़्यादा 19 विकेट लिए हैं।
IPL में KKR और राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी टीमों का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। इस बार उनके फ़ॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि उनका समय आ गया है।
सौराष्ट्र के लिए सिर्फ़ दो T20 मैच खेलने के बावजूद फुलेतरा सभी की नज़रों में आ गए हैं क्योंकि आजकल के समय में बाएं हाथ के कलाई स्पिनर बहुत कम देखने को मिलते हैं। पिछले सीज़न में फुलेतरा को SRH ने नेट गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया था लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें ऐडम ज़ैम्पा के बदलाव के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने नीलामी में अपना नाम नहीं दर्ज़ करवाया था।
हालांकि सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने पहले ही उनकी प्रतिभा को देखकर SRH में उनके नाम की सिफ़ारिश की थी। अब नीलामी में उनके ऊपर कम से कम दो टीमों की नज़रें तो निश्चित रूप से रहेगी।
निचले क्रम के बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा के छक्के लगाने की क़ाबिलियत के कारण काफ़ी टीमों की नज़रें उनके ऊपर होगी। नीरज चोपड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मैनेज करने वाली JSW ने 19 साल के इस खिलाड़ी को साइन किया है। 12 T20 मैचों में कार्तिक ने 164 के स्ट्राइक रेट और 28 छक्कों की मदद से 334 रन बनाए हैं।
उनकी बल्लेबाज़ी के क्लिप काफ़ी ज़्यादा चर्चा में हैं और उन्हें आर अश्विन एवं केविन पीटरसन से तारीफ़ें भी मिली है। कार्तिक की निचले क्रम में जबरदस्त बल्लेबाज़ी के कारण राजस्थान को भी मजबूती मिली है। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लीग स्टेज में राजस्थान ने सात में छह मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई और इसमें कार्तिक का बड़ा योगदान रहा।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं
