अभिषेक: सूर्यकुमार और गिल हमें विश्व कप में मैच जिताएंगे
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ धर्मशाला में हुए तीसरे T20I में एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (11 गेंद में 12 रन) और उपकप्तान शुभमन गिल (28 गेंद में 28 रन) बल्ले के साथ असफल रहे। हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का मानना है कि ये दोनों बल्लेबाज़ जल्द ही फ़ॉर्म में वापसी करेंगे और अपनी पारियों से विश्व कप में मैच जिताएंगे, जो कि फ़रवरी में भारत में ही होने वाला है।
धर्मशाला में सिर्फ़ 18 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन की पारी खेलने वाले अभिषेक ने मैच के बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मैं एक बात सीधे कह सकता हूं कि ये दोनों भारत को विश्व कप में मैच जिताने जा रहे हैं। उससे पहले अगले आने वाले मैचों में भी ये ऐसा करते हुए दिखेंगे। मैं इन दोनों ख़ासकर शुभमन के साथ लंबे समय से खेलते आ रहा हूं, तो मुझे पता है कि ये क्या कर सकते हैं। मुझे। उस (गिल) पर शुरुआत से ही भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग जल्द ही उससे एक बड़ी पारी देखेंगे।"
गिल ने ऑस्ट्रेलिया में हुए पांच T20 मैचों की सीरीज़ में क्रमशः 37*, 5, 15, 46 और नाबाद 29* रनों की पारियां खेली थी, जबकि इस सीरीज़ के तीन मैचों में उनका स्कोर 4, 0 और 28 का रहा है। न्यू चंडीगढ़ में हुए पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए गिल इस मैच में 12वें ओवर तक क्रीज़ पर बने रहे, लेकिन सिर्फ़ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना सके।
वहीं कप्तान सूर्यकुमार की बात करें तो उनका इस सीरीज़ में स्कोर 12, 5 और 12 का रहा है। जबकि इससे पहले सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के पांच मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। उनका पिछला T20I अर्धशतक पिछले साल अक्तूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आया था और तब से वह 21 पारियों में कोई भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में हर्षित राणा ने अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी और सातवें ओवर तक उनके चार बल्लेबाज़ सिर्फ़ 30 के स्कोर पर पवेलियन में थे। दोनों ने आपस में मिलकर 2-2 विकेट बांटे और इसके बाद स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडरों ने मोर्चा संभाल लिया। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके तो हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे ने भी अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए 1-1 विकेट लिए। साउथ अफ़्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 120 रन ही बना सकी।
अभिषेक ने भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ़ करते हुए कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआती परिस्थितियों का पूरा फ़ायदा उठाया, जिससे उनकी टीम शुरुआत में ही मैच में आगे हो गई थी।
उन्होंने कहा, "जिस तरह से उन्होंने हमें शुरुआत दी, मुझे लगा कि मैच वहीं ख़त्म हो गया था। पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद थी और अगर यह एक हाई स्कोरिंग मैच होता तो दूसरी पारी में हमें भी रन बनाने में दिक्कतें होती। इसलिए पूरा क्रेडिट गेंदबाज़ों को जाता है। मैंने भी पिच और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने कुछ शॉट खेलें और यही हमेशा से मेरा प्लान रहता है। मुझे पता था कि अगर मुझे सही शुरुआत मिलती है, तो मैच पावर प्ले में भी ख़त्म हो सकता है।"
आख़िर में अभिषेक ने कहा कि सर्दियों में होने वाले विश्व कप को देखते हुए टीम का यह प्रदर्शन बहुत अहम है। उन्होंने कहा, "सलामी बल्लेबाज़ों और नए गेंद के गेंदबाज़ों से इस तरह की शुरुआत मिलना पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाता है। टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और माहौल बेहद सकारात्मक है।"