IPL नीलामी लाइव: 359 खिलाड़ियों की क़िस्मत का होगा फ़ैसला

ESPNcricinfo स्टाफ़
लगेगी 359 खिलाड़ियों की क़िस्मत की बोली

पिछली बार RCB विजेता बनी थी © AFP/Getty Images

IPL 2026 की नीलामी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हालांकि यह छोटी नीलामी है, लेकिन यह शाम लंबी होने जा रही है क्योंकि 77 स्थानों के लिए इनमें 359 खिलाड़ियों की क़िस्मत की बोली लगेगी। सर्वाधिक पर्स KKR के पास है, तो सबसे ज़्यादा ऐक्शन आपको उनकी ही तरफ़ से देखने को मिल सकता है। चलिए, शुरू करते हैं खेला।

Comments