क्या बुमराह और मिलर को मिलेगी एकादश में जगह

ESPNcricinfo स्टाफ़

David Miller को पिछले मैच में नहीं मिला था मौक़ा © BCCI

लखनऊ में बुधवार को होने जा रहे चौथे T20I मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका के लिए सीरीज़ दांव पर होगी। 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम यहां सीरीज़ में अजेय बढ़त लेना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ़्रीकी टीम सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी। भारत के दो स्टार खिलाड़ी पिछले मैच अलग-अलग कारणों से बाहर थे और इस मैच में भी उनके खेलने की उम्मीद कम ही है। आइए जानते हैं इस मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में।

टीम न्यूज़ - जसप्रीत बुमराह की संभावना कम

भारत को इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी मिलना मुश्किल है, जबकि बीमार अक्षर पटेल सीरीज के बाक़ी मैचों से बाहर हो गए हैं। इसलिए XI के पिछले मैच जैसी ही रहने की संभावना है।

भारत (संभावित) 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 शिवम दुबे, 8 हर्षित राणा, 9 अर्शदीप सिंह, 10 कुलदीप यादव, 11 वरुण चक्रवर्ती

साउथ अफ़्रीका अपनी व्हाइट-बॉल XI में क्या बदलाव करेगा और क्यों, यह समझना हमेशा मुश्किल रहा है। लखनऊ में भी स्थिति अलग नहीं होगी। डेविड मिलर को पिछले मैच में बाहर बैठाया गया था, लेकिन लखनऊ की परिस्थितियों का अनुभव होने के कारण उनकी वापसी संभव लग रही है।

साउथ अफ़्रीका (संभावित) 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 रीज़ा हेंड्रिक्स, 3 एडन मारक्रम (कप्तान), 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 डेविड मिलर, 6 डॉनोवन फरेरा, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज/अनरिख़ नॉर्ख़िये, 10 लुंगी एन्गिडी, 11 ऑटनील बार्टमैन

तीसरे T20I में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था © Associated Press

पिच और हालात - धर्मशाला जितनी ठंड नहीं

हालांकि ठंड रहेगी, लेकिन लखनऊ धर्मशाला जितना ठंडा नहीं होगा। तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जिससे स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करना अब भी मुश्किल रहेगा। IPL के दौरान गर्मियों में लखनऊ उन मैदानों में शामिल रहा है जहां स्कोर का बचाव किया जा सकता है। रात के मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों का 8-11 का रिकॉर्ड सम्मानजनक है, लेकिन सर्दियों में ओस काफ़ी रहने की उम्मीद है, जिससे टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी।

आंकड़े और रोचक तथ्य

  • अर्शदीप ने क्विंटन डी कॉक को सभी T20 क्रिकेट में 56 गेंदों में पांच बार आउट किया है और सिर्फ़ 66 रन दिए हैं।
  • सूर्यकुमार ने पिछले अक्टूबर से कोई T20I अर्धशतक नहीं लगाया है; तब से उनके आंकड़े: 21 पारियां, 239 रन, स्ट्राइक रेट 119.5।

Comments