सरफ़राज़ के आतिशी 73 की मदद से मुंबई ने चेज़ किए 217, पंजाब ने एमपी को हराया
सरफ़राज़ खान ने केवल 22 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेली जिसकी मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के लगातार दूसरे मैच में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 216 रन बनाए थे लेकिन मुंबई ने तीन विकेट और 11 गेंद शेष रहतेलक्ष्य हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे ने 41 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली और सरफ़राज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए केवल 38 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी कर डाली।
पिछले मैच में सरफ़राज़ ने केवल 25 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से मुंबई ने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 235 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। राजस्थान के ख़िलाफ़ उन्होंने छह चौके और सात छक्के लगाए और अपनी टीम की जीत की आधारशिला रखी। अथर्व अंकोलेकर ने आठवें नंबर पर केवल नौ गेंदों में 26 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जिताया।
मुकुल चौधरी (54*) और दीपक हूडा (51) के अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रामनिवास गोलाडा ने 29 गेंदों में 48 रन बनाए और हूडा के साथ 103 रनों की साझेदारी निभाई। महिपाल लोमरोर ने भी तेज़ 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के शामिल रहे।
हरनूर, अरोरा की बदौलत पंजाब ने चेज़ किए 226
पंजाब ने मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ सुपर लीग में दो विकेट से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया है। डीवाई पाटिल एकैडमी पुणे में खेले गए मैच में हरनूर सिंह और सलिल अरोरा के अर्धशतकों के बाद रमनदीप सिंह की आतिशी पारियों से पंजाब ने 226 के लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। रमनदीप ने 21 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए।
दूसरे ओवर में ही पंजाब ने कप्तान प्रभसिमरन सिंह का विकेट गंवा दिया था, लेकिन अनमोलप्रीत सिंह और हरनूर ने आक्रमण जारी रखा। इन दोनों ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। मंगेश यादव ने 14 गेंदों में 38 रन बनाने वाले अनमोलप्रीत का विकेट लिया। हरनूर ने 36 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। चौथे विकेट के लिए उन्होंने अरोरा के साथ 73 रन भी जोड़े।
अंतिम पांच ओवरों में पंजाब को जीत के लिए 45 रन चाहिए थे जब अरोरा 16वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद 20 रनों के भीतर चार विकेट गिर गए लेकिन रमनदीप ने पंजाब को जीत तक पहुंचाया।
इस जीत के साथ यह सातवां मौक़ा है जब पंजाब ने इस सीज़न टूर्नामेंट में 200 रनों के आंकड़े को पार किया जो किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक है। इससे पहले कोई भी टीम एक ही संस्करण में चार से अधिक बार 200 के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है।
वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए 43 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। हरप्रीत सिंह भाटिया, अनिकेत वर्मा और मंगेश ने अच्छे योगदान देकर टीम को 225 के स्कोर तक पहुंचाया।
खबर जारी है...