कौन हैं प्रशांत वीर, जो बने हैं सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL 2026 की छोटी नीलामी में प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन पर 14.20 करोड़ रूपये की बोली लगाई और वह IPL नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।
CSK ने हाल ही में रवींद्र जाडेजा को राजस्थान रॉयल्स (RR) से ट्रेड किया था और उन्हें जाडेजा का विकल्प चाहिए था। 20 साल के प्रशांत इस पर बिल्कुल खरे उतरते हैं।
उत्तर प्रदेश (UP) के अमेठी जिले के एक शिक्षामित्र के पुत्र वीर बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जो निचले मध्य क्रम में अपनी बल्लेबाज़ी से तेज़ी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इसकी झलक हमें इस साल के UP T20 लीग के मैचों में देखने को मिली, जब उन्होंने 10 पारियों में 64.00 की शानदार औसत और 155.34 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ़ 6.76 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए सात पारियों में नौ विकेट लिए।
इससे पहले उन्होंने UP T20 लीग के 2023 और 2024 के संस्करणों में भी गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था और UP की सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी की टीम में आए थे। हालांकि तब उन्हें सिर्फ़ दो मैचों में मौक़ा मिला था और वह कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
हालांकि इस साल उन्होंने UP लीग के प्रदर्शन से राज्य की टीम में वापसी की और रणजी डेब्यू किया। इसके साथ ही उन्हें CSK सहित कई टीमों ने ट्रायल पर बुलाया। हाल ही में चल रही सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान वह UP की अंडर-23 टीम की तरफ़ से BCCI का लिस्ट-ए टूर्नामेंट खेल रहे थे और लगातार दिनों में कोलकाता और मुंबई का दौरा कर रहे थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि UP की सीनियर टीम कोलकाता में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) खेल रही थी, जबकि अंडर-23 टीम अंडर-23 ए टूर्नामेंट के लिए मुंबई में थी।
इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 37.33 की औसत और 169.70 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए, जबकि 6.76 की इकॉनमा से रन देते हुए सात पारियों में नौ विकेट लिए। जबकि अंडर-23 टूर्नामेंट में उन्होंने 94 की औसत और 128.76 की औसत से 376 रन बनाए, जबकि 18 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बने। उनकी टीम उत्तर प्रदेश उपविजेता बनी, जिसमें फ़ाइनल में प्रशांत का योगदान 65 गेंदों में 87 रन का था, जो यह बताता है कि वह दबाव की परिस्थितियों में भी रन बना सकते हैं।