दीप्ति बनीं नंबर 1 T20I गेंदबाज़; वुलफ़ार्ट वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर

ESPNcricinfo स्टाफ़

Deepti Sharma का अदभुत प्रदर्शन लगातार जारी है © PTI

दीप्ति शर्मा एक स्थान ऊपर चढ़ते हुए अपने करियर में पहली बार T20I गेंदबाज़ों की रैंकिंग में नंबर 1 बन गई हैं। उन्होंने शीर्ष स्थान पर क़ाबिज़ एनाबेल सदरलैंड की जगह ली, जो विशाखापत्तनम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले T20I में 1/20 के आंकड़ों के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गईं। दीप्ति के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत की नींव रखी थी।

इसके नतीजे में दीप्ति को पांच रेटिंग पॉइंट्स का फ़ायदा हुआ और उनका कुल स्कोर 737 हो गया, जो अगस्त से नंबर 1 बनी हुई सदरलैंड (736) से महज़ एक पॉइंट ज़्यादा है।

दीप्ति की साथी खिलाड़ी जेमिमाह रॉड्रिग्स को भी रैंकिंग में फ़ायदा हुआ और वह पांच स्थान की छलांग लगाकर T20I बल्लेबाज़ों में नंबर नौ पर पहुंच गईं हैं। विशाखापत्तनम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारत की रन-चेज़ के दौरान रॉड्रिग्स की 44 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी अहम रही। वह अब स्मृति मांधना (तीसरे) और शेफ़ाली वर्मा (10वें) के साथ टॉप-10 में शामिल हैं।

हालांकि, मांधना को वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में एक स्थान का नुक़सान हुआ और वह दूसरे नंबर पर खिसक गईं, क्योंकि ,साउथ अफ़्रीका की लॉरा वुलफ़ार्ट ने उन्हें पछाड़कर फिर से नंबर 1 रैंक हासिल कर ली। वुलफ़ार्ट ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू तीन मैचों की सीरीज़ में लगातार दो शतक जड़े, जिसे साउथ अफ़्रीका ने 3-0 से जीता।

वुलफ़ार्ट आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रहीं और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया। 127.50 की औसत से बनाए गए उनके 255 रनों में 124 रनों की वह पारी भी शामिल थी, जिसकी बदौलत साउथ अफ़्रीका ने दूसरे वनडे में 375 रन बनाए और तीसरे मैच में उनकी नाबाद 100 रनों की पारी की मदद से टीम ने 206 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ किया।

Comments