ऑस्ट्रेलिया की T20 विश्व कप टीम में कॉनली शामिल; ओवेन, ड्वारश्विस को नहीं मिला मौक़ा

Cooper Connolly ने BBL में दिखाई है अच्छी फ़ॉर्म James Worsfold / © Getty Images

ऑलराउंडर कूपर कॉनली को अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप के लिए  ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है। मिचेल ओवेन और बेन ड्वारश्विस को मौक़ा नहीं मिला है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाज़ी करने वाले कॉनली को साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड या भारत के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ में नहीं चुना गया था और वह अब तक केवल छह T20I मैच ही खेले हैं। इन छह में से केवल दो मैचों में उनकी बल्लेबाज़ी आई है और वह एक ही विकेट भी ले सके हैं। हालांकि, पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए उन्होंने BBL की शुरुआत शानदार तरीके से की है। वह 166.66 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी हासिल कर चुके हैं। टीम में वह ऐडम ज़ैम्पा, मैट कुनमन और ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक और स्पिन विकल्प होंगे।

इस सप्ताह के शुरुआत में एंड्रयू मैकडॉनल्ड के बताए अनुसार पैट कमिंस को शामिल तो किया गया है, लेकिन उनका खेलना जनवरी के अंत में होने वाले स्कैन पर निर्भर है। हैमस्ट्रिंग और अन्य चोटों के कारण पूरी ऐशेज़ सीरीज़ नहीं खेल पाने वाले जॉश हेज़लवुड भी पूरी तरह रिकवर होने की राह पर हैं तो वहीं टिम डेविड का BBL हैमस्ट्रिंग चोट के कारण समाप्त हो गया है।

ड्वारश्विस को मौक़ा नहीं मिलना इसलिए काफ़ी बड़ी बात है क्योंकि मिचेल स्टार्क के T20I से संन्यास लेने और स्पेंसर जॉनसन के चोटिल होने की स्थिति में अब टीम में कोई बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ नहीं है। अंतिम तेज़ गेंदबाज़ की जगह पर जेवियर बार्टलेट को मौक़ा दिया गया है। इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ड्वारश्विस ने इसे साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी बरकरार रखा था, लेकिन चोट ने उन्हें न्यूज़ीलैंड और भारत के ख़िलाफ़ नहीं खेलने दिया था। 

भले ही वह टीम में नहीं हैं, लेकिन यदि कमिंस या हेज़लवुड में से कोई भी फ़िट नहीं होता है तो ड्वारश्विस टीम में आने के लिए सबसे आगे खड़े मिलेंगे। 

© ESPNcricinfo Ltd

राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "T20 टीम ने हालिया समय में काफ़ी सफलता हासिल की है जिससे पैनल को भारत और श्रीलंका के हालातों के हिसाब से एक बैलेंस टीम चुनने का मौक़ा मिला है। पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और टिम डेविड रिकवरी पर हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वे विश्व कप में उपलब्ध होंगे। यह शुरुआती दल है जिसमें जरूरत पड़ने पर बदलाव संभव है।"

होबर्ट हरिकेंस और तस्मानिया के ऑलराउंडर ओवेन ने वेस्टइंडीज़ में डेब्यू करते हुए पिछले साल 13 मैच खेले थे। हालांकि, पहली तीन पारियों में 50, 36* और 37 बनाने के बाद अगली पांच पारियों में वह 14 का स्कोर भी पार नहीं कर सके। BBL में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। 15 सदस्यीय दल में चयनकर्ताओं ने दूसरा विकेटकीपर भी नहीं चुना है जिससे उन्हें एक इमरजेंसी बैकअप तैयार रखना होगा क्योंकि यदि किसी मैच के क़रीब होने पर यदि जॉश इंग्लिस को कोई समस्या हुई तो वे फंस सकते हैं। इससे पहले जब दूसरा विशेषज्ञ विकेटीपर उपलब्ध नहीं था तो मैक्सवेल ने वह भूमिका निभाई है।

Josh Hazlewood को साबित करनी होगी फिटनेस © Getty Images

एलेक्स केरी और जॉश फ़िलिपे दोनों ही टीम में शामिल किए जा सकते थे, लेकिन उन्हें नहीं रखने से किसी ऐसे खिलाड़ी को मौक़ा मिला है जो प्लेइंग 11 में भी आराम से जगह बना सकेगा। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का अभियान 11 फरवरी को आयरलैंड के ख़िलाफ़ शुरु होगा। उनके अन्य ग्रुप मैच जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ओमान से होंगे और उनके ये सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। जनवरी के अंत में विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में तीन T20I खेलने हैं।

2026 T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नेथन ऐलिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैट कुनमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, ऐडम ज़ैम्पा।

एंड्रयू मैक्ग्लाशन ESPNcricinfo में डिप्यूटी एडिटर हैं

Comments