स्मिथ अब केवल ब्रैडमैन से पीछे, हेड के लिए एक और बड़ा शतक
13 - स्टीव स्मिथ ऐशेज़ में अब तक 13 शतक लगा चुके हैं जो किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए दूसरे सर्वाधिक शतक हैं। डॉन ब्रैडमैन ने सर्वाधिक 19 शतक लगाए हैं। SCG में शतक लगाने से पहले स्मिथ 12 शतकों के साथ जैक हॉब्स की बराबरी पर थे।
स्मिथ के इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ये 13 शतक किसी बल्लेबाज़ द्वारा एक ही टीम के ख़िलाफ़ लगाए गए संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक हैं। इस मामले में भी ब्रैडमैन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 19 शतकों के साथ सबसे आगे हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज़ और जो रूट ने भारत के ख़िलाफ़ 13-13 शतक लगाए हैं।
3682 - ऐशेज़ में स्मिथ अब तक 3682 रन बना चुके हैं और इस प्रतियोगिता में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। ब्रैडमैन ने सर्वाधिक 5028 रन बनाए हैं। मंगलवार को नाबाद 129 रनों की पारी के दौरान स्मिथ ने 3636 रन बनाने वाले हॉब्स को पीछे छोड़ा है।
स्मिथ द्वारा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाए गए रन ब्रैडमैन के इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5028 रनों के बाद किसी एक टीम के ख़िलाफ़ बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन हैं।
37 - स्मिथ टेस्ट में 37 शतक लगा चुके हैं जो किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए छठे सर्वाधिक शतक हैं। वह राहुल द्रविड़ के 36 शतकों से आगे निकल चुके हैं। स्मिथ को इतने शतकों के लिए 219 पारियां लगीं। केवल पोंटिंग (212) और कुमार संगाकारा (218) ने ही उनसे तेज़ 37 टेस्ट शतक लगाए हैं।
7 - SCG में ऑस्ट्रेलिया के लिए सात 50 या उससे ज़्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है जो ऐशेज़ में एक पारी में सर्वाधिक है। ये 2007 में भारत द्वारा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहली पारी में की गई आठ 50+ रनों की साझेदारी के बाद किसी टेस्ट पारी में दूसरे सर्वाधिक हैं।
18 - टेस्ट में स्मिथ ने कप्तान के रूप में 18वां शतक लगाया है। केवल तीन अन्य बल्लेबाज़ों ने कप्तान के रूप में उनसे अधिक शतक लगाए हैं। इन 18 में से 11 शतक उन्होंने 26 घरेलू टेस्ट में लगाए हैं जो रिकी पोंटिंग के साथ किसी कप्तान के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं।
5 - SCG में स्मिथ ने पांचवां टेस्ट शतक लगाया है जो इस मैदान पर पोंटिंग के छह शतकों के बाद किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए दूसरे सर्वाधिक शतक हैं। स्मिथ ने MCG में भी पांच शतक लगाए हैं। SCG में खेले गए टेस्ट मैचों में पोंटिंग के बाद स्मिथ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
दूसरी ओर ट्रेविस हेड ने SCG में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। अब उनके नाम उन सातों ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टेस्ट शतक हो गए हैं जहां वह खेले हैं। इससे पहले स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर और डेविड वॉर्नर ने ही ऑस्ट्रेलिया के सात मैदानों पर टेस्ट शतक लगाए हैं।
7 - हेड ने अब तक 12 टेस्ट शतक लगाए हैं और सातवीं बार 150 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है। केवल चार अन्य बल्लेबाज़ों ने पहले 12 शतकों के दौरान इससे अधिक बार 150+ का स्कोर बनाया है। ब्रैडमैन, जहीर अब्बास, वीरेंदर सहवाग और डेनिस एमिस (11 शतकों में) सभी ने आठ बार यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों में केवल ब्रैडमैन (8) और स्टीव वॉ (7) ने ही पहले 12 शतकों के दौरान हेड से पहले सात या उससे अधिक बार 150+ का स्कोर बनाया है।
हालांकि, हेड का सर्वोच्च स्कोर 175 का है जो उन 47 बल्लेबाज़ों में सबसे कम है जिन्होंने टेस्ट में सात या उससे ज़्यादा बार 150+ का स्कोर बनाया है। केवल दो अन्य बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने सात या उससे ज़्यादा 150+ का स्कोर बनाना के बावजूद एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया है और उनका नाम कॉलिन काउड्रे एवं मोहम्मद अज़हरुद्दीन है।
152 - हेड को अपने 150 रन पूरे करने के लिए केवल 152 गेंदों की जरूरत पड़ी। जहां से गेंद-दर-गेंद के आंकड़े उपलब्ध हैं (2001 ऐशेज़) उसमें यह ऐशेज़ का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ 150 है। 2001 में एडम गिलक्रिस्ट ने 141 गेंदों में अपना 150 पूरा किया था जो आज भी सबसे तेज़ हैं। दूसरे नंबर पर 143 गेंदों के साथ हेड हैं।
2023 में जैक क्रॉली ने भी मैनचेस्टर में 152 गेंदों में ही 150 पूरा किया था। हालांकि, ऐशेज़ में सबसे तेज़ 150 का रिकॉर्ड जो डार्लिंग के नाम है जिन्होंने 1898 में SCG में 85 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने केवल 135 मिनट में अपना 150 पूरा किया था और ऐसा माना जाता है कि इसके लिए उन्होंने 129-131 गेंदों का सामना किया था।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo