यास्तिका भाटिया WPL 2026 से बाहर

ESPNcricinfo स्टाफ़

Yastika Bhatia ने पहले तीन सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए खेले © BCCI

गुजरात जायंट्स की विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया WPL 2026 से बाहर हो गई हैं।

भाटिया की उपलब्धता को पहले से ही संशय बना हुआ था क्योंकि अक्तूबर में उनकी ACL सर्जरी हुई थी। WPL ने नीलामी से पहले ही तमाम फ़्रैंचाइज़ी को सूचित कर दिया था कि अगर कोई टीम उन्हें ख़रीदती है तो उनके लिए रिप्लेसमेंट विकल्प नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद GG और यूपी वॉरियर्ज़ ने उनके लिए बोली लगाई और GG ने 50 लाख में उन्हें ख़रीद लिया।

GG के कोच माइकल क्लिंगर ने सोशल मीडिया पर फ़्रैंचाइज़ी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि आप अच्छी होंगी और अच्छी तरह से रिकवर कर रही होंगी। हमें आपके दोबारा फ़िट होने और WPL के पांचवें सीज़न में बेसब्री से आपकी वापसी का इंतज़ार है।"

यह GG के साथ भाटिया का पहला सीज़न हो सकता था, इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थीं। MI के लिए भाटिया ने तीन सीज़न में 28 मुक़ाबले खेलते हुए 18.74 की औसत और 113.45 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए।

UPW के ख़िलाफ़ GG के पहले मुक़ाबले में भाटिया टीम मालिकों के साथ दिखाई दी थीं और वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाते भी नज़र आई थीं। इस मुक़ाबले को GG ने 10 रनों से जीत लिया।

GG और UPW दोनों ही अभी तक एक भी बार WPL के फ़ाइनल में नहीं पहुंची हैं।

Comments