ग्रुप-B में 14 वर्षीय सनसनी सूर्यवंशी समेत इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और न्यूज़ीलैंड के आर्यन मान भी मचा सकते हैं धूम

14 की उम्र में दुनिया को हिलाने वाले Vaibhav Suryavanshi से मिलिए © CREIMAS

पुरुषों का अंडर-19 विश्व कप 15 जनवरी से शुरू हो रहा है और ग्रुप-B की चार टीमें - भारत (पांच अंडर-19 ख़िताब), बांग्लादेश (दो ख़िताब), न्यूज़ीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) कुछ बेहद रोमांचक प्रतिभाओं के साथ आमने-सामने होंगी। एक नज़र डालते हैं ऐसे ही पांच शानदार प्रतिभा वाले खिलाड़ियों पर।

वैभव सूर्यवंशी (भारत)

महज़ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 38 गेंदों में 101 रन जड़कर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था। उसके बाद से उन्होंने युवा और घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। ओपनर सूर्यवंशी ने हाल ही में पुरुषों की लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 (59 गेंदों में), भारत के लिए यूथ वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (95 गेंदों में 171), और पुरुषों के सभी T20 में संयुक्त रूप से छठा सबसे तेज़ शतक दर्ज किया है। अपने पहले अंडर-19 विश्व कप में वह और भी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर हैं।

आयुष म्हात्रे (भारत)

भारत के कप्तान और मुंबई के किशोर बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे पहले ही सीनियर क्रिकेट और IPL तक पहुंच चुके हैं। पिछले सीज़न उन्होंने घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट में पदार्पण किया और रणजी ट्रॉफ़ी में अपने तीसरे ही मैच में पहला फ़र्स्ट-क्लास शतक जड़ा। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 117 गेंदों में 181 रन भी बनाए, और IPL डेब्यू पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 15 गेंदों में 32 रन ठोककर सुर्ख़ियां बटोरीं। अंडर-19 विश्व कप से पहले, उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई के लिए लगातार दो शतक भी जड़े।

अज़ीज़ुल हकीम (बांग्लादेश)

ऑलराउंडर अज़ीज़ुल हकीम बांग्लादेश की अगुवाई करेंगे, जिसने छह साल पहले अपना पहला अंडर-19 विश्व कप जीता था। वह 2024 के बाद से यूथ क्रिकेट में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाले केवल दो बल्लेबाज़ों में से एक हैं। इस दौरान उन्होंने 32 मैचों में 41.03 की औसत से 1067 रन बनाए हैं, जिनमें अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दो शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 4.59 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं और दो फ़र्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव भी उनके पास है।

Ayush Mhatre ने IPL 2025 में दिखाया था आक्रामक अंदाज़ © BCCI

आर्यन मान (न्यूज़ीलैंड)

आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर भी बनने में सक्षम आर्यन मान ने फ़र्स्ट-क्लास डेब्यू पर दो अर्धशतक जड़े थे और घरेलू सीज़न के दौरान नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के ड्रेसिंग रूम में केन विलियमसन के साथ समय बिताया। डेब्यू मैच में उन्होंने विकेटों के पीछे चार शिकार भी किए। पिछली सर्दियों में वह चेन्नई स्थित सुपर किंग्स अकैडमी में भी ट्रेनिंग कर चुके हैं और अपने पहले अंडर-19 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने को बेताब होंगे।

उत्कर्ष श्रीवास्तव (USA)

बड़े हिट लगाने में माहिर और उपयोगी स्पिन गेंदबाज़ 18 वर्षीय उत्कर्ष श्रीवास्तव 2024 अंडर-19 विश्व कप में अमेरिका के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। वह अक्तूबर 2024 में सीनियर टीम के लिए वनडे डेब्यू करने के बाद अब कप्तान के तौर पर लौट रहे हैं। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 115/5 मुश्किल हालात में उतरकर उन्होंने 63 गेंदों में 67 रनों की जुझारू पारी खेली थी। जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज़ अंडर-19 राइज़िंग स्टार्स टूर्नामेंट में उन्होंने 41.28 की औसत से 289 रन बनाए जिसमें बारबाडोस के ख़िलाफ़ 124 भी शामिल थे और साथ ही 16.88 की औसत से नौ विकेट भी झटके।

अभिजातो सेनशर्मा ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं

Comments