विजयी रथ पर सवार GG क्या करेगी अपने एकादश में बदलाव?

ESPNcricinfo स्टाफ़

Harmanpreet Kaur की टीम की नज़रें लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी © AFP/Getty Images

WPL 2026 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच इस संस्करण का छठा मुक़ाबला खेला जाएगा। GG एक तरफ़ दोनों मुका़बले जीतकर विजयी रथ पर सवार है तो वहीं MI अपनी लगातार दूसरी जीत की तलाश करने उतरेगी। इस मुक़ाबले से संबंधित टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

हेली मैथ्यूज़ पहले दो मुक़ाबले नहीं खेल पाईं और तीसरे मुक़ाबले के लिए उनकी उपलब्धता पर संशय बरक़रार है। जब तक वह कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं जातीं तब तक MI के अपने संयोजन से छेड़छाड़ करने की संभावना कम ही है।

मुंबई इंडियंस (संभावित एकादश) : 1 जी कमालिनी (विकेटकीपर), 2 एमेलिया कर, 3 नैट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर, 5 निकोला कैरी, 6 सजीवन सजना, 7 अमनजोत कौर, 8 पूनम खेमनार, 9 शबनिम इस्माइल, 10 संस्कृति गुप्ता, 11 त्रिवेणी वशिष्ठ

GG ने एक ही एकादश के साथ अपने दोनों मुक़ाबले जीते हैं और अगर किसी खिलाड़ी के साथ फ़िटनेस संबंधी समस्या नहीं होती है तो वह एक बार फिर उसी एकादश के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

गुजरात जायंट्स (संभावित एकादश) : 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 सोफ़ी डिवाइन, 3 अनुष्का शर्मा, 4 ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 भारती फुलमली, 7 काश्वी गौतम, 8 कनिका अहूजा, 9 तनुजा कंवर, 10 राजेश्वरी गायकवाड़, 11 रेणुका सिंह

पिच और परिस्थितियां

डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट की शुरुआत एक लो स्कोरिंग मुक़ाबले से हुई थी लेकिन इसके बाद अगले तीनों मुक़ाबलों में यहां बड़े स्कोर बने। वहीं सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) के मुक़ाबले में भी आप इस मुक़ाबले का मुख्य प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

Comments