T20 विश्व कप में कनाडा की अगुवाई करेंगे दिलप्रीत बाजवा
भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 विश्व कप में दिलप्रीत बाजवा कनाडा की 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। इस महीने 23 वर्ष के होने वाले बाजवा ने अभी तक नौ वनडे और 17 T20I खेले हैं एवं कप्तानी में अपना डेब्यू करेंगे।
T20I में बाजवा में नाम 133.22 के स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक दर्ज़ हैं। अक्तूबर में कनाडा के सुपर 60 T10 टूर्नामेंट में उन्होंने 18 गेंदों में 57 और 22 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी। टीम में ओपनर युवराज सामरा भी एक बड़े हिटर हैं और उनके नाम 15 T20I पारी में 160.72 के स्ट्राइक रेट से 27 छक्के लगाए हैं।
पूर्व कप्तान साद बिन ज़फ़र, कलीम सना, डिलन हेलिगर, निकोलस कीरटॉ और नवनीत धालीवाल जैसे जाने-माने चेहरे भी टीम में शामिल हैं।
कनाडा को ग्रुप डी में साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और UAE के साथ रखा गया है। उनके सभी ग्रुप मैच भारत में हैं और पहले मैच में उनका सामना 9 फ़रवरी को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में होगा।
2024 के बाद कनाडा की टीम दूसरी बार T20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली है और पिछली बार उन्होंने आयरलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया था। अमेरिका का रीज़नल फ़ाइनल जीतने के बाद कनाडा ने इस बार विश्व कप के लिए क़्वालिफ़ाई किया था, जहां उन्होंने लगातार 6 मुक़ाबले जीते थे।
T20 विश्व कप के लिए कनाडा का दल
दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंडल, अंश पटेल, डिलन हेलिगर, हर्ष ठाकर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस कीरटॉ, रविंदरपाल सिंह, साद बिन ज़फ़र, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज सामरा