पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में टूटा 232 साल पुराना प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड

ESPNcricinfo स्टाफ़

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक बहुत ही पुराना रिकॉर्ड टूटा है © AFP/Getty Images

पाकिस्तान के कराची में 232 साल पुराना एक प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड टूट गया है। पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम लक्ष्य (40 रन) का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) के ख़िलाफ़ 40 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए अपना प्रेसीडेंट्स ट्रॉफ़ी मैच दो रन से जीत लिया।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इससे छोटा लक्ष्य का कभी भी बचाव नहीं किया गया है। पिछला रिकॉर्ड 1794 से चला आया था। तब ओल्डफ़ील्ड ने लॉर्ड्स के पुराने मैदान पर MCC के ख़िलाफ़ 41 रन का सफल बचाव किया था और छह रन से जीत दर्ज की थी।

कराची में 40 रन का बचाव करते हुए PTV ने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) को 37 रन पर ढेर कर दिया और सनसनीखेज दो रन की जीत हासिल की। बाएं हाथ के स्पिनर अली उस्मान, जो इस साल के क़ायद-ए-आज़म ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, ने नौ रन देकर छह विकेट लिए, जबकि तेज़ गेंदबाज़ अमाद बट्ट ने बाक़ी चार विकेट चटकाए। SNGPL के इस बल्लेबाज़ी क्रम में पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद, साजिद ख़ान और शहनवाज़ दहानी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौज़ूद थे।

इस साल की प्रेसीडेंट्स ट्रॉफ़ी में कम स्कोर और जल्दी ख़त्म होने वाले मुक़ाबले आम रहे हैं। हालांकि इस मैच की पहली दो पारियां अपेक्षाकृत सामान्य रहीं। PTV पहली पारी में 166 रन पर आउट हो गई, जिसके बाद SNGPL ने 238 रन बनाकर 72 रन की बढ़त हासिल की। कराची की पिच तेज़ी से टूट रही थी और जब PTV दूसरी पारी में 111 रन पर सिमट गई, तो ऐसा लग रहा था कि SNGPL के लिए जीत तय है, लेकिन इसके बाद यह चमत्कारी बचाव देखने को मिला।

Comments