ICC के साथ बैठक में BCB ने भारत में T20 विश्व कप ना खेलने के रूख़ को दोहराया
बांग्लादेश द्वारा सुरक्षा कारणों से भारत में 2026 T20 विश्व कप के अपने मैच खेलने से इनकार किए जाने के मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच हुई बैठक में अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ग़ौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ तीन सप्ताह ही बचे हैं।
शनिवार को ढाका में दोनों पक्षों के बीच एक बैठक हुई, जिसके बाद BCB ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर "रचनात्मक संवाद जारी रखेंगे।" भारत और श्रीलंका की सह-मेज़बानी में होने वाला 2026 T20 विश्व कप 7 फ़रवरी से शुरू होना तय है।
BCB ने अपने बयान में कहा, "चर्चा के दौरान BCB ने बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने की अपनी औपचारिक मांग को फिर से दोहराया। बोर्ड ने टीम, बांग्लादेशी प्रशंसकों, मीडिया और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार के विचार और चिंताएं भी ICC की टीम से साझा कीं।
"ये चर्चाएं रचनात्मक, सौहार्दपूर्ण और पेशेवर माहौल में हुईं, जिसमें सभी पक्षों ने संबंधित मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। अन्य बिंदुओं के अलावा, न्यूनतम लॉजिस्टिक बदलावों के साथ समाधान निकालने के लिए बांग्लादेश को किसी अन्य ग्रुप में स्थानांतरित करने की संभावना पर भी चर्चा की गई।"
T20 विश्व कप में बांग्लादेश ग्रुप C में इंग्लैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज़ और इटली के साथ है और फ़िलहाल उसके पहले तीन ग्रुप मैच कोलकाता और आख़िरी मैच मुंबई में खेले जाने तय हैं।
"ICC प्रतिनिधिमंडल की तरफ़ से गौरव सक्सेना और एंड्रयू एफ़ग्रेव बैठक में शामिल थे। गौरव सक्सेना को वीज़ा मिलने में देरी के कारण वह व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल नहीं हो सके और उन्होंने वर्चुअली चर्चा में हिस्सा लिया। एंड्रयू एफ़ग्रेव बैठक में व्यक्तिगत रूप से मौजूद थे।"
BCB की ओर से इस बैठक में बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष शकावत हुसैन व फ़ारूक़ अहमद, निदेशक एवं क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष नज़मुल आब्दीन और CEO निज़ामुद्दीन चौधरी मौजूद थे।
यह मुद्दा तब उठा, जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी IPL 2026 टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया। इस फ़ैसले की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई, हालांकि हाल के समय में दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े हैं।
मुस्तफ़िज़ुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया और फिर BCB ने ICC को पत्र भेजकर भारत में अपने T20 विश्व कप मैच खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद ICC के साथ हुई कई बैठकों में भी BCB इसी रुख़ पर कायम रहा।
T20 विश्व कप के लिए एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी द्वारा तैयार जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार भारत में खेलने वाली टीमों के लिए ख़तरा मध्यम से उच्च स्तर का है, लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि "भाग लेने वाली टीमों के ख़िलाफ़ किसी प्रत्यक्ष खतरे की जानकारी नहीं है।"