मांधना, गेंदबाज़ों ने दिलाई RCB को लगातार चौथी जीत

Smriti Mandhana और Georgia Voll के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई © BCCI

RCB 169 पर 2 (मांधना 96, वॉल 54* और काप 21 पर 1) ने DC 166 (शेफ़ाली 62, हैमिल्टन 36 और बेल 26 पर 3) को आठ विकेट से हराया

स्मृति मांधना की 96 रनों की पारी और गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रदर्शन से WPL 2026 में शनिवार के दूसरे मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराते हुए इस सीज़न में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।

167 के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ग्रेस हैरिस के रूप में RCB को शुरुआती झटका भी लग गया था। पावरप्ले की समाप्ति तक RCB स्कोरबोर्ड पर मात्र 37 रन ही जोड़ पाई थी और आवश्यक रन रेट 9 के ऊपर पहुंच गया था।

हालांकि मांधना ने जल्द ही गियर बदला और थोड़ी देर बाद ही जॉर्जिया वॉल भी लय में आ गईं। देखते ही देखते RCB मज़बूत स्थिति में पहुंच गई और DC साझेदारी तोड़ने की तमाम कोशिशों के बावजूद सफल नहीं हो पाई। मांधना और वॉल की जोड़ी के आगे DC के गेंदबाज़ बेअसर दिखे।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई और जब मांधना आउट हुईं, उस समय RCB के लिए जीत महज़ औपचारिकता का विषय रह गई थी। मांधना 96 के स्कोर पर थीं और वह WPL 2026 में पहली शतकवीर बनने से मात्र चार रन दूर थीं, लेकिन नंदनी शर्मा की गेंद को स्लैश करने के प्रयास में वह प्वाइंट पर लूसी हैमिल्टन के हाथों लपकी गईं। मांधना के आउट होने के बाद वॉल ने अर्धशतक पूरा किया और RCB को 10 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी।

Smriti Mandhana के ख़िलाफ़ शुरुआत में ही DC ने पगबाधा के लिए रिव्यू नहीं लिया था © BCCI

मांधना एक बड़ी पारी नहीं खेल पातीं, लेकिन हैमिल्टन की गेंद पर लेग बिफ़ोर की अपील को नकारे जाने के बाद DC ने रिव्यू नहीं लिया, जबकि बाद में रिप्ले में नज़र आया कि गेंद लेग स्टंप को जाकर हिट कर रही थी।

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और पहले दो ओवर में ही लॉरेन बेल और सायली सातघरे ने दो-दो विकेट हासिल करते हुए 10 रनों के भीतर ही DC के चार विकेट गिरा दिए। लिज़ेल ली, मारीज़ान काप, जेमिमाह रॉड्रिग्स और लॉरा वुलफ़ार्ट जैसे बड़े नाम महज़ दो ओवर के भीतर ही पवेलियन में थे।

हालांकि इसके बाद शेफ़ाली वर्मा ने काउंटर अटैक किया और DC की रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। निकी प्रसाद के साथ उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी भी की। प्रसाद के पवेलियन लौटने के बाद शेफ़ाली को स्नेह राणा का भी सहयोग मिला। शेफ़ाली 62 के निजी स्कोर पर आउट हुईं, तब DC ने स्कोरबोर्ड पर 130 रन जोड़े थे।

इसके बाद हैमिल्टन ने कुछ बड़े शॉट्स खेले और 19 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसके चलते DC 166 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Comments