ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय T20I दल में फूलमाली और पाटिल की वापसी

ESPNcricinfo स्टाफ़

भारती फूलमाली ने 2019 में भारत के लिए डेब्यू किया था © BCCI

बल्लेबाज़ भारती फूलमाली ने 2019 के बाद पहली बार भारत की T20I टीम में वापसी की है। उनके साथ ऑफ़ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी फ़रवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ जी कमलिनी और बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को पहली बार वनडे टीम से बुलावा मिला है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने वाली भारतीय T20I दल का हिस्सा थीं।

काश्वी गौतम को वनडे दल में शामिल किया गया है, जबकि भारत ने तेज़ गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर कर दिया है। रेड्डी T20I दल का हिस्सा हैं, जबकि राधा ने हाल ही में T20I टीम से भी अपनी जगह गंवाई थी। वनडे सेट-अप का हिस्सा रहीं हरलीन देओल को T20I टीम से बाहर कर दिया गया है।

गौतम ने आख़िरी बार पिछले साल मई में श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं फूलमाली की अंतरराष्ट्रीय वापसी मौज़ूदा WPL में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हुई है। उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए चार पारियों में 191.66 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं।

पिछले सीज़न में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और चार पारियों में 172.72 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे। यह 2023 के पहले WPL सीज़न से काफ़ी बेहतर प्रदर्शन था, जहां उन्होंने तीन मैचों में 120.75 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए थे। फूलमाली ने सात साल पहले गुवाहाटी में इंग्लैंड के ख़िलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था और अब तक सिर्फ़ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

पाटिल के लिए यह अक्तूबर 2024 में हुए T20 विश्व कप के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा, जो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही था। चोट के कारण लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने पिछले साल सितंबर में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी, जहां वह ख़िताब जीतने वाली बारबाडोस रॉयल्स टीम का हिस्सा थीं। मौजूदा WPL में पाटिल ने चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं, जिसमें जायंट्स के खिलाफ लिया गया पंजा भी शामिल है।

भारत 15 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच तीन T20I और उतने ही वनडे खेलेगा, जबकि एकमात्र टेस्ट 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा। BCCI ने अपने बयान में कहा है कि टेस्ट दल की घोषणा बाद में की जाएगी।

T20I दल

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, भारती फूलमाली, श्रेयंका पाटिल

वनडे दल

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल

Comments