लगातार तीन हार के बाद वापसी की कोशिश में मुंबई इंडियंस

ESPNcricinfo स्टाफ़

WPL ट्रॉफ़ी के साथ स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर © BCCI

बड़ी तस्वीर: MI का उतार-चढ़ाव वाला सीज़न

WPL के एक सीज़न के लीग मुक़ाबलों में मुंबई इंडियंस (MI) कभी चार मैच नहीं हारी थी। 2024 में भी जब वह फ़ाइनल में नहीं पहुंचे थे, तब एलिमिनेटर की हार उनकी चौथी हार थी। हालांकि 2026 में MI की टीम 6 में से 4 मैच गंवा चुकी है, लेकिन उनके लिए फ़ायदेमंद चीज़ एक है कि पांच टीमों में उनसे बेहतर नेट रन रेट सिर्फ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में हेली मैथ्यूज़ के चोटिल होने से MI को झटका लगा। तीन सीज़न से मैथ्यूज़ और यास्तिका भाटिया MI के लिए ओपनिंग कर रही थीं और भाटिया के ख़राब फ़ॉर्म के कारण बाहर होने के बाद एस सजना (2024) और एमेलिया कर (2025) ने शीर्ष क्रम में उनकी जगह ली। लेकिन इस सीज़न के 6 मैचों में MI ने अभी तक चार ओपनिंग जोड़ी का इस्तेमाल किया है और उनका पहले विकेट की साझेदारी का 21.6 का औसत सिर्फ़ यूपी वॉरियर्ज़ के 12.1 से ही बेहतर है।

गेंद के साथ पावरप्ले में MI की इकॉनमी सबसे ज़्यादा है। उन्होंने इस सीज़न अभी तक सबसे ज़्यादा चार बार पहले 6 ओवर में 50 या उससे ज़्यादा रन दिए हैं। निकोला कैरी नंबर 5 पर बल्ले से बढ़िया योगदान दे रही हैं और गेंद से भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसके कारण MI को अनुभवी शबनिम इस्माइल को बाहर रखना पड़ा था। पिछले साल टीम की ख़िताबी जीत में इस्माइल ने सभी मैच खेले थे।

MI के लिए इस सीज़न अभी तक हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर-ब्रंट ने ही 200 से ज़्यादा रन बनाए हैं एवं इनके अलावा किसी ने 150 रन भी नहीं बनाया है। अब जब सिर्फ़ दो मैच बचे हैं और प्लेऑफ़ की दो जगह के लिए चार टीमों के बीच लड़ाई है, ऐसे में MI का यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है। उनका सामना एक ऐसी टीम के साथ है, जो लगातार पांच जीत के बाद पिछले मैच में हार का सामना करके आ रही है। RCB अपने बचे हुए दो में से सिर्फ़ एक मैच जीतकर भी सीधे फ़ाइनल में प्रवेश कर सकती है। अब देखना है कि क्या MI की टीम दबाव से ऊपर उठकर लगातार तीन हार के बाद पहली जीत हासिल करेगी या नहीं?

इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रें: RCB ओपनर बनाम MI के नए गेंद के गेंदबाज़

MI ने अभी तक पावरप्ले में शबनिम इस्माइल (15 ओवर) और निकोला कैरी (9 ओवर) का पावरप्ले में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया है और दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए हैं। पहले 6 ओवर में इस्माइल की इकॉनमी 5.33 की रही है लेकिन कैरी ने इस दौरान 9.33 एवं सिवर-ब्रंट ने 9.42 के इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है। मैथ्यूज़ ने अभी तक इस सीज़न पावरप्ले में तीन ओवर डाले हैं और उसमें उन्होंने 15.33 की इकॉनमी से रन दिए हैं। क्या RCB के ख़िलाफ़ यह रिकॉर्ड सही हो सकता है।

T20 में इस्माइल ने स्मृति मांधना को 22 पारियों में पांच बार (स्ट्रा रेट - 131.20) और ग्रेस हैरिस को 15 पारियों में तीन बार (स्ट्रा रेट - 107.40) आउट किया है। कैरी का रिकॉर्ड भी RCB की ओपनरों के ख़िलाफ़ अच्छा रहा है। मांधना को उन्होंने 10 पारियों में चार बार (44 गेंद, 63 रन) और हैरिस को 13 पारियों में तीन बार (88 गेंद, 108 रन) आउट किया है। मैथ्यूज़ ने भी मांधना को 23 पारियों में पांच बार आउट किया है और उसमें मांधना का स्ट्राइक रेट 120.56 का रहा है। क्या इस मैच में MI का पावरप्ले बेहतर हो सकता है?

Comments