क्या जीत के लिए प्लेइंग XI में मुंबई इंडियंस करेगी कोई बदलाव?

ESPNcricinfo स्टाफ़

मुंबई इंडियंस ने 6 मैचों में सिर्फ़ 2 जीत दर्ज़ की है © BCCI

WPL 2026 में मुंबई इंडियंस (MI) का सफ़र अभी तक आसान नहीं रहा है और छह मैचों में उन्होंने सिर्फ़ दो ही मैच जीते हैं। प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए उनका अगला मैच जीतना बेहद ज़रूरी है। दूसरी तरफ़ पहले पांच मैचों में लगातार पांच जीत हासिल करके प्लेऑफ़ में जगह बनाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हार का सामना करना पड़ा था। अगले दो मैचों में एक जीत RCB को सीधे फ़ाइनल में पहुंचा देगी। आइए एक नज़र डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

पिछले मैच में हार के बावजूद RCB उसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है। लेकिन अगर पूजा वस्त्रकर फ़िट होकर मैदान में वापसी के लिए तैयार होंगी, तो सायली सतघरे की जगह उनको शामिल किया जा सकता है।

RCB (संभावित): 1 ग्रेस हैरिस, 2 स्मृति मांधना (कप्तान), 3 जॉर्जिया वॉल, 4 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 5 गौतमी नाइक, 6 राधा यादव, 7 नडीन डी क्लर्क, 8 पूजा वस्त्रकर/सायली सतघरे, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 लॉरेन बेल

DC ने जिस तरह से RCB के ख़िलाफ़ लक्ष्य का पीछा आसानी से किया था, उसको देखते हुए MI की टीम को प्लेइंग XI में एमेलिया कर की ज़रूरत होगी। तेज़ गेंदबाज़ों के ज़्यादा विकल्प देखते हुए वह इस मैच में निकोला कैरी की जगह आ सकते हैं।

MI (संभावित): 1 एस सजना, 2 हेली मैथ्यूज़, 3 नैट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमनजोत कौर, 6 एमेलिया कर/निकोला कैरी, 7 राहिला फ़िरदौस (विकेटकीपर), 8 पूनम खेमनार, 9 संस्कृत‍ि गुप्ता, 10 शबनिम इस्माइल, 11 वैष्णवी शर्मा

पिच और परिस्थितियां

नवी मुंबई की तुलना में वडोदरा की पिच में उछाल कम है। यहां की पिच गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद रही है और अभी तक सबसे बड़ा स्कोर RCB का (178-6) रहा है। इस सीज़न नवी मुंबई में स्पिनरों को इकॉनमी 9.37 की रही थी, जो वडोदरा में घटकर 7.22 की हो गई है। इसके साथ में स्पिनरों ने 22 विकेट भी लिए हैं। मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है।

इस मैच का प्रीव्यू यहां पढ़ें।

Comments