नीदरलैंड्स और बांग्लादेश ने 2026 वीमेंस T20 विश्व कप में बनाई जगह
नेपाल में खेले जा रहे वीमेंस T20 विश्व कप क़्वालिफ़ायर में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड्स और बांग्लादेश ने 2026 वीमेंस T20 विश्व कप के लिए क़्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश की टीम 2014 से लगातार विश्व कप का हिस्सा रही है, वहीं नीदरलैंड्स की टीम पहली बार T20 विश्व कप खेलेगी।
क़्वालिफ़ायर में दोनों टीम का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है और सुपर सिक्स में उन्होंने थाईलैंड एवं USA को हराकर इंग्लैंड में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाई।
ग्रुप स्टेज के सभी चार मैच जीतने के बाद खेलने आई बांग्लादेश को मुलपानी में थाईलैंड ने सुपर सिक्स मैच में पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। पहली ही गेंद पर दिलारा अख़्तर और दूसरे ओवर में शर्मिन अख़्तर पवेलियन लौट गईं, लेकिन जुआइरिया फ़िरदौस और शोभना मोस्तारी ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी निभाई। फ़िरदौस ने 45 गेंदों में 56 और मोस्तारी ने 42 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने से बांग्लादेश को झटका लगा लेकिन अंत में स्कोर 165-8 तक पहुंच गया।
इसके बाद मारुफ़ा अख़्तर ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए और उनके अलावा ऋतु मोनी एवं शोरना अख़्तर ने दो-दो विकेट लेकर टीम को 39 रनों से जीत दिलाई।
नीदरलैंड्स ने कीर्तिपुर में USA को DLS नियम से 21 रनों से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए USA ने 20 ओवर में 129-7 का स्कोर बनाया, जिसमें हन्नाह लनधीर ने 30 रन देकर 3 और कैरोलिन डी लांगे ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
नीदरलैंड्स ने फ़िबी मोलकेनबोअर के नाबाद 46 और हीदर सीजर्स के 28 रनों की मदद से 12 ओवर में ही 90-2 का स्कोर बना लिया था, लेकिन यहीं पर बारिश आई और उसके बाद मैच फ़िर से शुरू नहीं हो सका। नीदरलैंड्स ने DLS नियम से एक आसान जीत दर्ज़ की।
सुपर सिक्स की 6 में से चार टीमें विश्व कप के लिए क़्वालीफाई करेंगी और पहली बार टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के आगे जाने के बाद अब स्कॉटलैंड, आयरलैंड, USA और थाईलैंड में से दो टीमें T20 विश्व कप में प्रवेश करेंगी।