रणजी ट्रॉफ़ी : शौरी और मालेवर के अर्धशतकों की बदौलत अच्छी स्थिति में विदर्भ

ESPNcricinfo स्टाफ़

Dhruv Shorey ने 74 रनों की पारी खेली © PTI

विदर्भ 308 पर 5 (मालेवर 79, शौरी 74, राठौड़ 47*, दुबे 2-35, मुलानी 2-44) बनाम मुंबई

ध्रुव शौरी और दानिश मालेवर के अर्धशतकों की बदौलत नागपुर में रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल के पहले दिन विदर्भ अच्छी स्थिति में पहुंच गया है जहां से वह पहली पारी में 400 के पार स्कोर की उम्मीद कर सकता है।

हालांकि विदर्भ के शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाज़ एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और इसका श्रेय शिवम दुबे और शम्स मुलानी को जाता है जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए। दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ के लिए इस सीज़न सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ यश राठौड़ 47 पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं जबकि पिछले सीज़न रणजी फ़ाइनल में गतविजेता मुंबई के ख़िलाफ़ शतक लगाने वाले विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर 13 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।

इस सीज़न सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हर्ष दुबे जिन्होंने अब तक दो अर्धशतक भी लगाए हैं उनका अभी बल्लेबाज़ी के लिए आना बाक़ी है। ऐसे में विदर्भ पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगा जो वे पिछले सीज़न के फ़ाइनल में नहीं कर पाए थे।

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी का स्पेल खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज़ अथर्व ताइडे रॉयस्टन डायस का शिकार बन गए। हालांकि इसके बाद शौरी और अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पर्थ रेखड़े के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। दुबे ने रेखड़े को 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इसके बाद शौरी और मालेवर के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई, हालांकि मुलानी ने शौरी को 74 के निजी स्कोर पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए करुण नायर ने मालेवर के साथ धीरे-धीरे पारी को बढ़ाना शुरू किया जैसा कि उन्होंने क्वार्टर-फ़ाइनल में तमिलनाडु के ख़िलाफ़ किया था।

हालांकि नायर 45 के निजी स्कोर पर दुबे का शिकार बन गए जबकि अपने दूसरे प्रथम श्रेणी शतक की ओर बढ़ रहे मालेवर का मुलानी ने शिकार कर लिया।

इसके बाद राठौड़ और वाडकर ने दिन का खेल समाप्त होने तक 47 रनों की साझेदारी कर ली थी।

Comments