पंत या कार्तिक : एकादश में किसे मिलेगी जगह?

एशिया कप 2022 में भारत को ऐसी कई समस्याओं का समाधान खोजना होगा

खिलाड़ी भले वहीं है, टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खेलने के अंदाज़ में बदलाव आया है © BCCI

एक साल पहले पाकिस्तान ने दुबई में भारत को टी20 विश्व कप में 10 विकेटों से हराया था। इस हार ने भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के सिलसिले की शुरुआत की थी। साथ ही इसके चलते टीम को टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपने रवैये को बदलने पर मजबूर होना पड़ा था।

रविवार को एक अलग कोचिंग स्टाफ़ और नए कप्तान के नेतृत्व में भारतीय टीम फिर एक बार दुबई में पाकिस्तान के सामने होगी। पिछले साल की तुलना में टीम में अधिक बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन खेलने का अंदाज़ पूरी तरह बदल गया है।

चाहे वह पहले बल्लेबाज़ी करना हो या पारी के हर भाग में स्ट्राइक रेट - यह साफ़ है कि अब भारतीय टीम काफ़ी तेज़ गति से रन बना रही है।