आंकड़े : बटलर और हेल्स की रिकॉर्ड साझेदारी, इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत
170* जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स के बीच नाबाद 170 रन की साझेदारी हुई, जो कि पुरुष टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राइली रुसो और क्विंटन डिकॉक के नाम था, जब उन्होंने इसी विश्व कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की थी।
169- यह बिना विकेट खोए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जब उन्होंने इसी साल कराची में इंग्लैंड को 200 रनों का पीछा करते हुए 10 विकेट से हराया था।
1- इंग्लैंड ऐसी पहली टीम है, जिन्होंने टी20 विश्व कप के नॉकआउट मुक़ाबलों में 10 विकेट की जीत दर्ज की है। टी20 विश्व कप में यह महज़ पांचवां मौक़ा है, जब किसी टीम ने 10 विकेट की जीत हासिल की हो। इससे पहले 2021 विश्व कप में भी भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की हार मिली थी।
1- बटलर और हेल्स की 170 रन की साझेदारी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। डाविड मलान और ओएन मॉर्गन ने 2019 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 182 रनों की साझेदारी की थी।
यह भारत के ख़िलाफ़ भी टी20 मैचों में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड डिकॉक और डेविड मिलर की नाबाद 174 रनों की साझेदारी के नाम है, जो उन्होंने इसी साल गुवाहाटी में निभाई थी।
1 इंग्लैंड ऐडिलेड में टॉस जीतकर मैच जीतने वाली पहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम बन गई है। इससे पहले 11 टीमों को टॉस जीतने के बाद यहां हार नसीब हुई थी।
10 यह टी20 विश्व कप नॉकआउट मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की लगातार 10वीं जीत है। 2014 टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हराया था। इसके बाद ऐसा कभी नहीं हो पाया है।
3.65 भारत और इंग्लैंड के स्पिनरों के इकॉनमी रेट में 3.65 का अंतर रहा। भारतीय स्पिनरों ने छह ओवरों में 57 रन लुटाए, वहीं इंग्लैंड के स्पिनरों ने सात ओवरों में सिर्फ़ 41 रन दिए।
4008 भारत के विराट कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4000 रन पूरे किए। कोहली के नाम टी20 विश्व कप में भी सर्वाधिक 1141 रन हैं।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं