एशिया कप फ़ाइनल से बाहर हुए महीश थीक्षणा, अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को बुलावा

भारत के ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को एशिया कप फ़ाइनल दल का हिस्सा होने के लिए कोलंबो बुलाया गया है। वह अक्षर पटेल के कवर के रूप में दल का हिस्सा होंगे, जिन्हें शुक्रवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी के दौरान हाथ में चोट लगी थी।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के मुताबिक़ अक्षर को कोई फ़्रैक्चर नहीं है, लेकिन भारतीय टीम एहतियातन यह क़दम उठाना चाह रही है। उनकी बीसीसीआई की मेडिकल टीम अगले 24 घंटे तक निगरानी करेगी और वह फ़ाइनल में खेलेंगे या नहीं, इसका फ़ैसला बाद में होगा। अक्षर ने इस मैच में 38 गेंदों पर 42 रन बनाए थे।
सुंदर एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के सदस्य हैं और फ़िलहाल एनसीए बेंगलुरू में लगे कैंप में भाग ले रहे थे। माना जा रहा है कि अगर अक्षर पूरी तरह से फ़िट होते हैं, तो फ़ाइनल के बाद सुंदर फिर से कैंप का हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि अगर अक्षर फ़िट नहीं होते हैं तो सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में जगह मिल सकती है। ऐसे में सुंदर विश्व कप दल में भी शामिल हो सकते हैं, जिसमें 28 सितंबर तक बदलाव संभव है।
वहीं एशिया कप फ़ाइनल के लिए श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है और उनके प्रमुख स्पिनर महीश थीक्षणा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इस मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं। हालांकि श्रीलंकाई टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप तक ज़रूर ठीक हो जाएंगे। थीक्षणा को यह चोट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान लगी थी। श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने सहन अराचचीगे को थीक्षणा की जगह पर टीम में जोड़ा है।
श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख मेडिकल अधिकारी प्रोफ़ेसर अर्जुन डिसिल्वा ने कहा, "उनकी हैमस्ट्रिंग फट गई है, लेकिन यह बड़ी नहीं है। वह चल-फिर रहे हैं और उन्हें दर्द भी अधिक नहीं है। वह विश्व कप तक निश्चित रूप से फ़िट हो जाएंगे। अगर आगे विश्व कप नहीं होता तो हम उन्हें एशिया कप फ़ाइनल के लिए भी फ़िट करने की कोशिश करते। लेकिन विश्व कप को देखते हुए हम जोखिम नहीं लेना चाहते।"
थीक्षणा ने चोट लगने के बाद भी तीन ओवर तक गेंदबाज़ी की थी। श्रीलंकाई टीम उनकी जगह पर लेग स्पिनर दुशन हेमंता को एकादश में जगह दे सकती है। हेमंता ने सिर्फ़ दो वनडे मैच खेले हैं, लेकिन तीन प्रथम श्रेणी और एक लिस्ट-ए शतक के साथ वह बल्लेबाज़ी को भी गहराई देते हैं।
एशियाई खेलों के दल में भी परिवर्तन
तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और पूजा वस्त्रकर को एशियाई खेलों के लिए क्रमशः भारतीय पुरूष और महिला दलों में बुलाया गया है। आकाश, शिवम मावी की जगह दल में आए हैं, जो कि पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं वस्त्रकर को अंजलि सरवानी की जगह टीम में बुलाया गया है, जो कि घुटने की चोट से जूझ रही हैं।
एशियाई खेलों में महिलाओं की टी20 प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू होगी, वहीं पुरूषों के टूर्नामेंट का आगाज 28 सितंबर से होना है। ऋतुराज गायकवाड़ पुरूष टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं हरमनप्रीत कौर महिला टीम की कप्तान हैं, लेकिन अनुशासनात्मक प्रतिबंध के कारण शुरुआती मैचों में उनकी जगह स्मृति मांधना कप्तानी करते हुए दिखेंगी।