आईपीएल नीलामी 2024: पांच युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिन पर रहेगी टीमों की नज़र
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले सप्ताह 19 दिसंबर को दुबई में होगी। इस नीलामी में फ़्रेंचाइज़ी मालिकों की नज़र अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी होगी। इस भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत से ही ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो कुछ ऐसे आईपीएल स्काउट्स के संपर्क में रहा है, जो घरेलू मैचों में नए युवा खिलाड़ियों पर नज़र रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में, जो इस आईपीएल नीलामी में आपको चौंका सकते हैं।
अर्शीन कुलकर्णी
महाराष्ट्र से आने वाले अर्शीन लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह उपयोगी तेज़ गेंदबाज़ भी हैं। फ़िलहाल वह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो अगले साल की शुरुआत में साउथ अफ़्रीका में विश्व कप खेलेंगे।
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में उन्होंने ईगल नासिक टाइटंस के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने इस सीज़न की सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी से सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया। हाल ही में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से उनके ट्रायल की सिफारिश की थी, लेकिन अंडर-19 कैंप के कारण अर्शीन से यह ट्रायल छूट गया।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार पंजाब किंग्स इस युवा खिलाड़ी को अपने दल में शामिल करने के लिए बहुत इच्छुक है।
शुभम दुबे
विदर्भ के बाएं हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाज़ शुभम दुबे ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में फ़िनिशर के रूप में अपनी छाप छोड़ी है और कई आईपीएल स्काउट्स को प्रभावित किया है। उनके नाम इस साल सात टी20 पारियों में 187 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 221 रन हैं।
बंगाल के ख़िलाफ़ एक मैच में 213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में 20 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 13 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।
मुशीर ख़ान
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मुशीर को मुंबई की तरफ़ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का अनुभव प्राप्त है। वह फ़िलहाल भारत के अंडर-19 विश्व कप दल का हिस्सा हैं।
पिछले साल कूच बेहार ट्रॉफ़ी में मुंबई का नेतृत्व करते हुए उन्होंने 632 रन बनाए और 32 विकेट भी लिए। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड जीतने के बाद उन्हें मुंबई रणजी टीम में जगह मिली और उन्होंने तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले। आईपीएल टीमों की नज़र निश्चित रूप से इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर होगी।
समीर रिज़वी
यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ़ से खेलते हुए 20 वर्षीय रिज़वी ने टीम के लिए सर्वाधिक छक्के लगाए थे। टूर्नामेंट में उनके नाम दो शानदार शतकों के साथ कुल 455 रन दर्ज हुए। इसके बाद पंजाब किंग्स सहित कुल तीन आईपीएल टीमों ने उनको अपने ट्रायल में शामिल करने की कोशिश की।
हालांकि यूपी अंडर-23 टीम में शामिल होने के कारण रिज़वी को ये ट्रायल छोड़ने पड़े। अंडर-23 टूर्नामेंट के फ़ाइनल में 65 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम उत्तर प्रदेश को यह राष्ट्रीय ख़िताब जिताया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
कुमार कुशाग्र
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार कुशाग्र ने हाल ही के एक विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मैच में 37 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ एक असंभव जीत दिलाई। कुशाग्र जब नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उनकी टीम को 12.1 ओवरों में 104 रनों की ज़रूरत थी। उन्होंने कप्तान सौरभ तिवारी के साथ मिलकर एक अविश्वसनीय पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे।
जब कुशाग्र मैदान में छक्कों की बारिश कर रहे थे, उस समय कई आईपीएल टीमों के स्काउट वहां मौज़ूद थे और वे उनकी निर्भिक पारी से ख़ासा प्रभावित हुए। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत है और कुशाग्र निश्चित रूप से उनके काम आ सकते हैं।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब ए़डिटर हैं