स्टार्क ने कुछ ही घंटों में तोड़ा कमिंस के IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड

ESPNcricinfo स्‍टाफ़

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्‍टार्क © AFP/Getty Images

केकेआर ने क्‍यों स्‍टार्क पर 24.75 करोड़ ख़र्च किए?

IPL 2024 की दुबई में हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 24.50 करोड़ में ख़रीदे जाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्‍टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में अपने साथी और ऑस्‍ट्रेलिया के वनडे विश्‍व कप कप्‍तान पैट कमिंस को पछाड़ा जो दो घंटों से भी कम समय पहले सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा 20.50 करोड़ में बिकने के बाद IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

स्‍टार्क बोली में तेज़ गेंदबाज़ों के पहले सेट में आए और यह दिन का चौथा सेट भी था। स्‍टार्क पर मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच जंग हुई। हालांकि इसके बाद यह गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच पहुंच गई। ये दोनों अकेली फ़्रैंचाइज़ी थीं जिनके पास 30 करोड़ से ज्‍़यादा का पर्स बचा था और आख़‍िरकार केकेआर ने यह जंग जीत ली।

पिछली बार स्‍टार्क IPL 2018 की नीलामी में आए थे और तब केकेआर ने उनको 9.4 करोड़ में ख़रीदा था। वह उस सीज़न खेल नहीं पाए थे क्‍योंकि वह चोटिल थे। यहां तक कि IPL 2015 से वह इस लीग में नहीं खेले हैं।

स्‍टार्क की रिकॉर्ड बोली से पहले हैदराबाद ने कमिंस को लेने में 20.50 करोड़ ख़र्च कर दिए थे जहां पर उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा था। कमिंस की इस रकम ने जल्‍द ही 2023 IPL नीलामी में पंजाब किंग्‍स के इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को लेने में रिकॉर्ड 18.50 करोड़ को पार कर दिया। कमिंस अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में फ़ोकस करने की वजह से 2023 IPL नहीं खेले थे। इससे पहले 2020 में केकेआर ने उनको 15.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।

वनडे विश्‍व कप में प्रदर्शन करने वालें को मिली बड़ी रकम

न्‍यूज़ीलैंड के डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र, ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज़ ट्रेविस हेड, साउथ अफ़्रीका के ऑलराउंडर जेरॉल्‍ड कट्जी और श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने वनडे विश्‍व कप में अच्‍छा प्रदर्शन किया था और यही वजह रही कि ये सभी खिलाड़ी डिमांड में रहे।

मिचेल के लिए दिल्ली, पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स में जंग देखने को मिली लेकिन अंत में एक करोड़ के बेस प्राइज में आए मिचेल को सीएसके ने 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं रवींद्र को भी सीएसके ने 1.8 करोड़ में ख़रीदा।

सीएसके वनडे विश्‍व कप सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के प्‍लेयर ऑफ़ द मैच हेड को भी लेना चाहते थे लेकिन वे हैदराबाद से हार गए जिन्‍होंने उनको 6.8 करोड़ में ख़रीदा।

कट्जी ( 5 करोड़) और मदुशंका (4.6 करोड़) को मुंबई इंडियंस ने कुल 9.6 करोड़ ख़र्च करके ख़रीदा और ये दोनों नीलामी में उनकी पहली ख़रीद रहे।

अफ़ग़ानिस्‍तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्‍लाह ओमरज़ई को टाइटंस ने ख़रीदा। इस टीम में पहले ही उनके साथी राशिद ख़ान और नूर अहमद हैं।

अनकैप्‍ड भारतीय हुए मालामाल

यूपी के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज़ समीर रिज़वी, झारखंड के विकेटकीपर कुमार कुशाग्र और विदर्भ के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज़ शुभम दुबे उन तीन खिलाड़‍ियों में शामिल थे जिनके बारे में ESPNcricinfo ने कहा था कि नीलामी में इनको बड़ी डील मिल सकती है। .

दुबे को पहले दिल्‍ली एक इरादे के साथ लेना चाहती थी लेकिन आख़‍िर में वह 5.8 करोड़ में राजस्‍थान के पास गए। रिज़वी का नाम आने में अधिक देरी नहीं लगी और अगर दुबे बिना IPL अनुभव के शाहरुख ख़ान के 2021 में 5.25 करोड़ के अनकैप्‍ड भारतीय के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ी बने तो यह रिकॉर्ड भी अधिक देरी तक नहीं चला और सीएसके ने दिल्‍ली को हराते हुए 8.40 करोड़ में रिज़वी को ख़रीद लिया।

कुशाग्र की बोली एक बार को रिज़वी के रिकॉर्ड को चुनौती देती दिखी लेकिन अंत में दिल्‍ली ने उन्‍हें सीएसके और गुजरात से लड़ाई के बाद 7.20 करोड़ में ख़रीद लिया। शाहरुख़ ख़ान को नीलामी से पहले पंजाब ने रिलीज़ किया था लेकिन गुजरात के साथ वह लड़ाई लड़ते दिखे लेकिन 7.40 करोड़ में गुजरात ने शाहरुख़ को अपना बना लिया।

गुजरात ने बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को भी लेने का प्रयास किया लेकिन अंत में वह आरसीबी के पास 5 करोड़ में गए। गुजरात ने हालांकि अन्‍य बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सुशांत मिश्रा को 2.2 करोड़ में ख़रीदा और इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.4 करोड़ में ख़रीदा।

एक सबसे चौंकाने वाला निर्णय नीलामी में अंत में आया जब झारखंड के 21 वर्षीय अनकैप्‍ड भारतीय विकेटकीपर रॉबिन मिंज़ 20 लाख के बेस प्राइज पर आए। चार टीम उनको पाना चाहती थी। पहले सीएसके और मुंबई में जंग चली, इसके बाद हैदराबाद भी कूद पड़ी लेकिन अंत में गुजरात ने उनको 3.6 करोड़ में हासिल कर लिया। गुमला के आक्रामक बल्‍लेबाज़ मिंज़ ने कोई घरेलू टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। उनके तीन में से एक कोच चंचल भट्टाचार्य रहे हैा जो एमएस धोनी के भी कोच थे। मिंज़ धोनी को मानते हैं और इस साल की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के कैंप में चुने गए थे।

चौंकाने वाली ख़रीद

2024 नीलामी की शुरुआत चौंकाने वाली रही, जबकि वेस्‍टइंडीज़ के टी20 कप्‍तान रोवमन पॉवेल को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 7.4 करोड़ में ख़रीदा जिसमें उन्‍होंने एक ही खिलाड़ी पर अपना आधे से अधिक पर्स लुटा दिया। पॉवेल पिछली नीलामी में दिल्‍ली के पास 2.8 करोड़ में गए थे।

वेस्‍टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्‍ज़ारी जोसेफ़ के लिए सीएसके, दिल्‍ली, लखनऊ और आरसीबी के बीच जंग हुई। 2022 नीलामी में उन्‍हें 2.4 करोड़ में गुजरात ने लिया था और इस बार वह 11.50 करोड़ में आरसीबी के पास गए जिन्‍हें जॉश हेज़लवुड, वेन पर्नेल और डेविड विली को रिलीज़ करने के बाद एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत थी।

BBL में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ स्‍पेंसर जॉनसन भी डिमांड में रहे। वह 50 लाख के बेस प्राइज में नीलामी में आए थे। दिल्‍ली और गुजरात के बीच उनको लेने के लिए जंग चली। वह 10 करोड़ में गुजरात के पास गए जिन्‍हें विदेशी तेज़ गेंदबाज़ जॉश लिटिल की जगह एक बैकअप की ज़रूरत थी। जॉनसन को गुजरात से गंवाने के बाद दिल्‍ली ने ऑस्‍ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जाए रिचर्डसन को 5 करोड़ में ख़रीदा।

कट्जी और मदुशंका को ख़रीदने के बाद मुंबई ने तीसरे विदेशी तेज़ गेंदबाज़ 29 साल के श्रीलंका के नुवान तुषारा को ख़रीदा जो अभी तक पांच टी20आई ही खेले हैं। केकेआर और आरसीबी ने उनके लिए बोली की शुरुआत की लेकिन अंत में 4.8 करोड़ में वह मुंबई के पास गए।

साउथ अफ़्रीका के बल्‍लेबाज़ राइली रूसो नीलामी में शुरुआत में नहीं बिके थे लेकिन अंत में जब वह दोबारा आए। दिल्‍ली ने उनको 4.6 करोड़ में पिछली नीलामी में ख़रीदा था, लेकिन स बार दिल्‍ली को उन्‍हें पाना आसान नहीं था क्‍योंकि अंत में पंजाब ने उनको 8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

कैसी रही कैप्‍ड भारतीय खिलाड़‍ियों की नीलामी?

IPL 2024 की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल रहे। बोली की शुरुआत गुजरात और पंजाब के बीच शुरू हुई और इसके बाद यह पंजाब और लखनऊ के बीच पहुंची लेकिन पंजाब ने उनको 11.75 करोड़ में ख़रीदा।

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दोबारा से 4 करोड़ में सीएसके पहुंचे। 2022 की नीलामी में शार्दुल को दिल्‍ली ने 10.75 करोड़ में लिया था।

तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और शिवम मावी भी डिमांड में रहे। हैदराबाद और दिल्‍ली ने उमेश को पाने की कोशिश की लेकिन गुजरात ने आख़िरकार उनको 5.8 करोड़ में हासिल कर लिया। मावी लखनऊ की 2024 की नीलामी में पहली ख़रीद रहे जहां उन्‍होंने आरसीबी को पछाड़ते हुए मावी को 6.4 करोड़ में ख़रीदा।

2018 की नीलामी में 11.4 करोड़ पाने वाले जयदेव उनादकट हैदराबाद के पास इस बार 1.6 करोड़ में पहुंचे।

क्‍या डील रही है यह

हैदराबाद ने आदिल रशीद के विकल्‍प के तौर पर श्रीलंका के लेग स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को मात्र 1.5 करोड़ में ख़रीद लिया। जबकि 2022 की नीलामी में वह आरसीबी के पास 10.75 करोड़ में गए थे।

दिल्‍ली ने भी इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज़ हैरी ब्रूक को 4 करोड़ में ख़रीदा जबकि पिछली नीलामी में हैदराबाद ने उनको 13.25 करोड़ में ख़रीदा था। पिछले सीज़न टूर्नामेंट में अपना पहला शतक लगाने के बावजूद हैदराबाद ने उनको रिलीज़ कर दिया था।

Comments