द्रविड़: टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की चुनौती के लिए उत्साहित हैं केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल ने अब तक सिर्फ़ एक प्रथम श्रेणी मैच में विकेटकीपिंग की है, लेकिन वह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए तैयार हैं।
मैच से दो दिन पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इसके पर्याप्त संकेत दिए और राहुल के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की।
द्रविड़ ने कहा, "यह राहुल के लिए कुछ अलग करने का एक ज़बरदस्त मौक़ा और चुनौती है। मैंने उनसे इस बारे में चर्चा की है और वह इस मौक़े को लेकर बहुत उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। वह यह काम दिल से करना चाहते हैं। हमें पता है कि उन्होंने यह काम पहले नहीं किया है। वह 50 ओवर के मैचों में विकेटकीपिंग तो करते आ रहे हैं और उन्हें पता है कि आधा दिन कीपिंग और फिर तुरंत बल्लेबाज़ी करना कितना कठिन है। लेकिन उन्होंने पिछले छह महीने में इसके लिए अच्छी तैयारी की है और सफ़ेद गेंद क्रिकेट में वह लगातार कीपिंग कर रहे हैं। हालांकि यह उनके लिए फिर भी एक नई चुनौती होगी। यहां पर कम स्पिन गेंदबाज़ी होना उनके काम को कुछ आसान करेगा।"
द्रविड़ ने आगे कहा, "हम आगे देखेंगे कि यह किस तरह से काम करता है, लेकिन टीम में उनके जैसा विकल्प होना हमारे लिए सुखद है। वह जिस तरह के बल्लेबाज़ हैं, टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। बस देखना है कि वह ग्लव्स के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं।"
राहुल ने पिछले साउथ अफ़्रीका दौरे पर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एक शानदार शतक लगाया था। हालांकि तब वह टीम में सिर्फ़ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेले थे और ऋषभ पंत टीम के प्रमुख विकेटकीपर थे। पिछले साल कार दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और तब से केएस भरत या इशान किशन टेस्ट मैचों में भारत के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज़ के लिए इशान अनुपलब्ध हैं, वहीं भरत टीम में तो शामिल है, लेकिन बेहतर बल्लेबाज़ी क्षमता के कारण राहुल पहले टेस्ट में जगह बनाते हुए दिख रहे हैं।
द्रविड़ ने कहा, "हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि हम अतिरिक्त 60-70 रन बनाएं, जिससे हमारे मैच जीतने का मौक़ा बढ़ जाएगा। अगर आप मुश्किल विकेटों पर अच्छा स्कोर बनाते हैं तो हम मैच में आगे हो जाते हैं।"