गुजरात के उर्विल पटेल ने बनाया सबसे तेज़ T20 शतक का भारतीय रिकॉर्ड

ESPNcricinfo स्टाफ़

उर्विल पटेल ने पिछले साल लिस्ट ए मैच में भी एक रिकॉर्ड शतक लगाया था © GCA

पिछले साल किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैचों में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ उर्विल पटेल ने T20 मैचों में भी 28 गेंदों में शतक लगाया है, जो कि इस फ़ॉर्मैट में किसी भी भारतीय का सबसे तेज़ जबकि ओवरऑल विश्व में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। उर्विल ने यह कारनामा इंदौर में त्रिपुरा के ख़िलाफ़ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) मैच के दौरान किया।

T20 में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है, जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के ख़िलाफ़ 27 गेंदों में शतक लगाया था। सबसे तेज़ T20 शतक का भारतीय रिकॉर्ड अभी तक ऋषभ पंत के नाम दर्ज था, जिन्होंने जनवरी 2018 में SMAT में ही हिमाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ 32 गेंदों में शतक लगाया था।

बुधवार को 156 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने यह लक्ष्य 10.2 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ उर्विल ने 25 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और 12 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने मैदान के लगभग हर कोने में शॉट लगाए और बाउंड्रीज़ बटोरीं।

पिछले साल नवंबर में 27 साल के उर्विल ने 41 गेंदों में लिस्ट ए शतक लगाया था। सबसे तेज़ लिस्ट ए शतक का भारतीय रिकॉर्ड युसूफ़ पठान के नाम है, जिन्होंने 40 गेंदों में यह कारनामा किया था। उर्विल IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के साथ थे, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं मिला था। 2024 में GT ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। IPL 2025 में भी उनका नाम नीलामी सूची में था, लेकिन वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

Comments