प्रसिद्ध: मैंने अपनी लेंथ को काफ़ी अच्छी तरह से नियंत्रित किया है

ESPNcricinfo स्टाफ़

Play 10:35
चोपड़ा: कृष्णा T20 में टेस्ट जैसी गेंदबाज़ी करते हुए प्रसिद्ध हो रहे हैं

IPL 2025 में 19 विकेट लेते हुए, प्रसिद्ध कृष्णा पहले ही किसी एक सीज़न में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर चुके हैं। 2022 के पूरे सीज़न में उन्हें 19 विकेट मिले थी और इस सीज़न 10 मैचों में ही उन्होंने उस आंकड़े को छू लिया है। गुजरात टाइटंस के इस तेज़ गेंदबाज़ को लगता है कि यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ IPL सीजन है, और वह अपनी गेंदबाज़ी से खु़श हैं।

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़, उन्होंने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन ऐसे मैच में किया, जहां दो या उससे अधिक ओवर गेंदबाज़ी करने वाले किसी भी गेंदबाज़ की सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट 8.25 थी।

प्रसिद्ध ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपनी लेंथ को काफ़ी अच्छी तरह से नियंत्रित कर पा रहा हूं। एक टीम के रूप में हमने जो भी मेहनत की है और मेरे आसपास के सभी लोगों ने मुझे जिस तरह तका समर्थन दिया है, यह उसी का परिणाम है। जिस तरह से गेंद मेरे हाथ से निकल रही है, मैं उसका आनंद ले रहा हूँ।"

IPL 2025 में उनकी 7.48 की इकोनॉमी रेट उनके किसी भी सीज़न में सर्वश्रेष्ठ रही है।

प्रसिद्ध ने कहा, "मेरी तैयारी सबसे पहले इस सोच के साथ होगी कि मैं क्या करना चाहता हूं। अभ्यास में वापस आना, नेट्स में वापस आना, ठीक वही करना जो मैं किसी ऐसे व्यक्ति के ख़िलाफ़ करूंगा जिसका मैं किसी विशेष मैच में सामना कर रहा हूं और फिर वहां से, मैच के दिन पिच को देखना।"

"अगर आप दूसरी पारी में गेंदबाज़ी कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप किसी और द्वारा फेंके गए 20 ओवरों की हर एक गेंद को देखें, उनसे जितना हो सके उतना सीखें और परिस्थितियों के प्रति ध्यान दें।"

"मेरे आसपास बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट खेला है। इसलिए बस उनसे बातचीत करें, यह सुनिश्चित करने की कोशिश करें कि आप सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करें और वहीं से आगे बढ़ें।"

GT के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब उनकी टीम की गेंदबाज़ी आक्रमण की बात आती है तो कई विकल्प होना अच्छा है। उन्होंने शुक्रवार को सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, हालांकि आर साई किशोर ने केवल इसलिए गेंदबाज़ी की क्योंकि ईशांत शर्मा 20वां ओवर गेंदबाज़ी करते समय चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे और जीटी ने 38 रन से जीत दर्ज की।

गिल ने कहा, "गेंदबाज़ी में साई, प्रसिद्ध, राशिद भाई, सिराज, इशी भाई (ईशांत), यहां तक कि कोएत्ज़ी भी योगदान दे रहे हैं। गेंदबाज़ी करते समय कई विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है, ख़ासकर जब आप इस तरह के मैदानों पर किसी लक्ष्य का बचाव कर रहे हों।"

Comments