प्लेऑफ़ में अपना दावा मज़बूत करने के लिए DC से भिड़ेगी PBKS
IPL 2025 में गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का आमना-सामना होगा। प्लेऑफ़ के समीकरण के लिहाज़ से PBKS इस समय मज़बूत स्थिति में है लेकिन उसकी कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर अंतिम चार के लिए अपने दावे को और मज़बूत करने पर होगी। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद DC का भी प्रयास ख़ुद को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाने पर होगा। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
इस समय PBKS की टीम लय में नज़र आ रही है और अपने दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में LSG के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन कर उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा होगा। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभाग में PBKS इस समय मज़बूत नज़र आ रही है और वहां पर कोई बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।
पंजाब किंग्स संभावित XII : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख
DC के लिए उसकी सलामी जोड़ी चिंता का विषय है, विशेषकर करुण नायर सीज़न की अच्छी शुरुआत करने के बाद कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि DC इस मैच में सलामी जोड़ी में बदलाव करती है या नहीं। इसके अलावा वह विप्रज निगम की जगह मोहित शर्मा या मुकेश कुमार को जगह दे सकती है, क्योंकि धर्मशाला की परिस्थितियां तेज़ गेंदबाज़ों के अधिक अनुकूल है। टीम ने देर शाम हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ सेदिकउल्लाह अटल को दल में शामिल किया है, लेकिन उनके खेलने की संभावना बहुत कम है।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : फ़ाफ़ डुप्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मांता चमीरा, टी नटराजन, मोहित शर्मा/मुकेश कुमार/विप्रज निगम
पिच और परिस्थितियां
इस सीज़न धर्मशाला में अब तक एक ही मैच खेला गया है। PBKS और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच यह मुक़ाबला एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबला गया था। धर्मशाला का मैदान भी तुलनात्मक तौर पर छोटा है, ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
हालांकि मैच की शाम बारिश हुई, जिसके कारण टीमों के अभ्यास में देरी हुई। मैच के दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम अनुकूल होने पर नई गेंद से शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं