बुमराह के पंजे और राहुल के अर्धशतक के नाम रहा दूसरा दिन
भारत 145/3 (राहुल 53*, पंत 19*), इंग्लैंड (रूट 104, कार्स 56, स्मिथ 51, बुमराह 5-74) से 242 रन पीछे
जसप्रीत बुमराह को लॉर्ड्स के लिए बचा कर रखा गया था और यह योजना सफल भी रही। बुमराह ने पांच विकेट लेकर पहली पारी में इंग्लैंड को 387 रन पर समेटने में मदद की।
जो रूट ने पहले दिन के 99 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दिन की पहली ही गेंद को डीप थर्ड में भेज अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया। वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप पांच शतकवीरों में शामिल हुए और इस क्रम में उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा।
इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और शतकवीर रूट को आउट कर दिया। रूट को उन्होंने 11वीं बार आउट किया। उन्होंने आर्चर के स्टंप भी बिखेर दिए और विदेशी धरती पर 13वां 5-विकेट हॉल हासिल कर लिया, जो एक नया भारतीय रिकॉर्ड है। उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा।
दूसरी ओर जेमी स्मिथ ने पांच रन के निजी स्कोर पर स्लिप में मिली जीवनदान का पूरा फ़ायदा उठाया और 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ ब्रायडन कार्स ने बख़ूबी दिया और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के आख़िरी तीन विकेटों ने मिलकर 116 रन जोड़े।
भारत की शुरुआत अच्छी रही और यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में तीन चौके लगाए। हालांकि वह अगले ओवर तक टिक नहीं सके और आर्चर का शिकार हुए।
इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने साझेदारी की और टी तक भारत का दूसरा विकेट नहीं गिरा। टी के बाद भी दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखी और दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। नायर दुर्भाग्यशाली रहें कि जो रूट के एक बेहतरीन कैच का शिकार हुए और एक बार फिर अच्छी शुरूआत के बाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 62 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रन बनाए।
इसके बाद शानदार फ़ॉर्म में चल रहें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने राहुल के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन वह क्रिस वोक्स की बाहर निकलती गेंद पर बाहरी किनारा दे बैठे और स्टंप पर खड़े कीपर जेमी स्मिथ ने एक बेहतरीन कैच लपका।
पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने, राहुल के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि भारत दिन के अंत तक एक भी विकेट ना गंवाए। इस दौरान राहल ने एक बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया और शनिवार को उनकी नज़रें एक बड़ी पारी पर होंगी।