कुलदीप, अक्षर और सूर्यकुमार ने दिलाई भारत को पाकिस्तान पर बड़ी जीत

नीरज पाण्डेय

भारतीय टीम ने दर्ज की आसान जीत © AFP/Getty Images

भारत 131/3 (सूर्यकुमार 47*, अभिषेक 31, अयूब 3-35) ने पाकिस्तान 127/9 (फ़रहान 40, शाहीन 33*, कुलदीप 3-18) को 7 विकेट से हराया

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। UAE को एकतरफा अंदाज़ में हराने के बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान को हराने में भी अधिक मेहनत नहीं लगी।

टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को केवल 127 के स्कोर पर रोक दिया था। पाकिस्तानी टीम यह स्कोर भी तब बना सकी, जब उनके बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी ने पारी के अंत में 16 गेंद में नाबाद 33 रनों की पारी खेली। भारतीय स्पिनर्स ने पूरी तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर शिकंजा कस दिया, जिसकी वजह से पूरी पारी के दौरान वे रन बनाने के लिए तरसते रहे।

भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज़ी की शुरुआत वाइड के रूप में की थी, लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने सईम अयूब को कैच आउट कराते हुए भारतीय टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को कैच आउट कराया।

केवल छह रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई। हालांकि इसके बाद लगभग छह ओवरों तक फ़ख़र ज़मान और साहिबज़ादा फ़रहान ने पाकिस्तान को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई और ऐसा लगा कि पाकिस्तान वापसी कर रहा है। इसी बीच अक्षर पटेल ने फ़ख़र को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया।

इसके बाद लगातार भारतीय स्पिनर्स की कसी हुई गेंदबाज़ी देखने को मिली और पाकिस्तान ने एक के बाद एक विकेट गंवाए। सबसे अधिक 40 रन बनाने वाले फ़रहान ने 44 गेंदों का सामना किया, जिससे पता चलता है कि उनके लिए रन बनाना कितना कठिन रहा। 18वें ओवर में जब पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा तो उनका स्कोर केवल 97 रन था। हालांकि अफ़रीदी ने चार छक्के लगाते हुए अंतिम दो ओवरों में 28 रन बटोरे और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय स्पिनर्स ने 13 ओवर में केवल 65 रन खर्च करते हुए छह विकेट निकाले।

ख़ास तौर से कुलदीप यादव और अक्षर ने काफ़ी प्रभावित किया। पारी के 13वें ओवर में कुलदीप हैट्रिक लेने की कगार पर थे, जब उन्होंने लगातार गेंदों पर हसन नवाज़ और मोहम्मद नवाज़ का विकेट लिया। कुलदीप और अक्षर दोनों ने अपने चार ओवरों में केवल 18-18 रन खर्च किए। कुलदीप को तीन और अक्षर को दो विकेट मिले।

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ़ से अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी पर छक्का लगाकर शाहीन अफ़रीदी के होश उड़ा दिए थे। हालांकि दूसरे ओवर में ही अयूब ने शुभमन गिल का बड़ा विकेट निकाला था।

अभिषेक ने लगातार आक्रमण किया और 13 गेंदों में 33 रन बनाकर अयूब की गेंद पर कैच आउट हुए। दो विकेट गंवाने के बाद भी भारत ने पावरप्ले में 61 रन बना लिए थे। लगातार तेज़ी से आ रहे रन पाकिस्तान पर दबाव बना रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 52 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी करके भारत को काफ़ी आगे कर दिया था। इसी बीच अयूब ने 13वें ओवर में तिलक को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। हालांकि, सूर्यकुमार ने नाबाद 47 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई।

Comments