मांधना और रावल के शतकों की बदौलत भारत ने बनाई सेमीफ़ाइनल में जगह
भारत 340 पर 3 (रावल 122, मांधना 109, रॉड्रिग्स 76* और बेट्स 40 पर 1) ने न्यूज़ीलैंड 271 पर 8 (हैलिडे 81, गेज़ 65, कर 45 और रेणुका 25 पर 2) को 53 रनों से हराया (DLS पद्धति)
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल के शतकों की बदौलत भारत ने महिला विश्व कप 2025 के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। न्यूज़ीलैंड को परास्त करने के साथ ही सेमीफ़ाइनल की तस्वीर साफ़ हो गई है और भारत अंतिम चार में जगह सुनिश्चित करने वाली चौथी टीम बना है।
न्यूज़ीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया था और मांधना और रावल ने भारत को एक मज़बूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 212 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि भारत ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही दोनों बल्लेबाज़ों ने पारी को गति देना शुरू किया और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ बैकफ़ट पर आ गए।
मांधना जब 77 के स्कोर पर थीं तब अंपायर ने उन्हें लेग बिफ़ोर द विकेट की अपील पर आउट करार दिया था। हालांकि मांधना ने रावल के साथ चर्चा के बाद रिव्यू लिया, लेकिन मांधना डगआउट का रुख़ कर चुकी थीं। अल्ट्रा एज पर टीवी अंपायर को नज़र आया कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया था और इसके साथ ही मैदान शोर से गूंज उठा।
मांधना ने इस मौक़े को हाथ से जाने नहीं दिया और शतक बनाकर ही दम लिया। हालांकि मांधना शतक पूरा करने के बाद ज़्यादा देर नहीं टिक पाईं लेकिन भारत बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो चुका था। मांधना के बाद रावल ने भी अपना दूसरा वनडे शतक और विश्व कप में पहला शतक जड़ा। रावल के आउट होने के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच साझेदारी पनपी और भारत 300 के स्कोर के पार चला गया। रॉड्रिग्स ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन भारतीय पारी कै 48वें ओवर में मैदान पर बारिश आई और ओवर की समाप्ति के बाद मैच को बीच में रोकना पड़ा।
बारिश से खेल प्रभावित रहने के चलते मैच को 49 ओवर तक सीमित किया गया और भारत ने अंतिम ओवर के लिए दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए कुल 340 रन बनाए। हालांकि न्यूज़ीलैंड की पारी शुूरू होने से पहले एक बार फिर बारिश आई और अब न्यूज़ीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य मिला।
जवाब में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही, दूसरे ही ओवर में क्रांति गौड़ ने सूज़ी बेट्स को पवेलियन चलता कर दिया। न्यूज़ीलैंड नौ ओवर तक सीमित हुए पावरप्ले का अतिरिक्त लाभ नहीं उठा पाया और महज़ 59 के स्कोर पर कीवी टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद एमेलिया कर और ब्रूक हैलिडे के बीच साझेदारी पनपी लेकिन कर के अर्धशतक से चूकने के बाद हैलिडे भी अर्धशतक बनाने के बाद अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाईं।
हैलिडे के अलावा इसाबेला गेज़ ने भी अर्धशतक जड़ा लेकिन एक बार भी न्यूज़ीलैंड मैच में वापसी करता नज़र नहीं आया और भारत पूरी तरह से हावी रहा।