स्टोक्स ने इंग्लैंड के साथ साइन किया दो साल का नया कॉन्ट्रैक्ट

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया © Getty Images

बेन स्‍टोक्स ने इंग्लैंड के साथ दो साल का नया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है, जो यह सबसे स्‍पष्‍ट संकेत है कि वह 2027 में घरेलू मैदान पर होने वाली ऐशेज सीरीज़ खेलने का इरादा रखते हैं।

34 वर्षीय स्‍टोक्स ने चोटों के कारण अपने शेड्यूल को काफ़ी सीमित कर लिया है। पिछले 12 महीनों में उन्‍होंने केवल इंग्लैंड की टेस्‍ट टीम का ही प्रतिनिधित्‍व किया है। इस साल वह हैमस्‍ट्रिंग और कंधे की समस्‍याओं से जूझते रहे हैं और नवंबर 2023 के बाद से कोई सीमित ओवरों का अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। लेकिन उनका नया कॉन्‍ट्रैक्‍ट इस बात का संकेत देता है कि वह अभी रुकने का कोई इरादा नहीं रखते।

इंग्‍लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मक्‍कलम का कॉन्‍ट्रैक्‍ट 2027 के अंत तक है और स्‍टोक्स के नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट से यह संकेत मिलता है कि कोच-कप्‍तान की यह जोड़ी अगले दो वर्षों तक साथ रह सकती है। जून 2022 में कप्‍तान और कोच की जोड़ी बनने के बाद इंग्लैंड ने 25 टेस्‍ट जीते और 14 हारे हैं, लेकिन वे अब तक किसी "बिग थ्री" प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ सीरीज़ नहीं जीत पाए हैं। जबकि ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाली आगामी ऐशेज टूर अब निकट है।

स्‍टोक्स उन 14 खिलाड़ि‍यों में से एक हैं जिन्‍होंने दो साल का नया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है। इसके अलावा 12 खिलाड़ी अक्‍टूबर 2026 तक कॉन्‍ट्रैक्‍ट में हैं और चार खिलाड़ि‍यों को डेवलपमेंट डील मिली है। इंग्लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को यह सूची जारी की, जिसमें पुरुष क्रिकेट निदेशक रॉब की ने कहा कि यह "इंग्लिश क्रिकेट की गहराई और मजबूती" को दर्शाता है।

पांच खिलाड़ि‍यों को पहली बार सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है: सॉनी बेकर, लियाम डॉसन, साक़िब महमूद, जेमी ओवरटन और ल्यूक वुड। वहीं छह खिलाड़ि‍यों को इस बार कॉन्‍ट्रैक्‍ट नहीं मिला जिनमें जॉनी बेयरस्‍टो, जैक लीच, लियाम लिविंगस्‍टन, ओली स्‍टोन, रीस टॉपली और क्रिस वोक्‍स (अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके) शामिल हैं।

रॉब की ने कहा कि दो साल पहले शुरू की गई यह मल्‍टी-ईयर कॉन्‍ट्रैक्‍ट व्‍यवस्‍था इंग्‍लैंड को ऑल-फ़ॉर्मेट खिलाड़ि‍यों के वर्कलोड को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करती है और साथ ही उन खिलाड़ि‍यों के लिए जिनकी फ्रेंचाइज़ी लीगों में भारी मांग है इंग्‍लैंड को उनकी प्राथमिकता बनाए रखती है।

इंग्लैंड सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट 2025-2026 © ESPNcricinfo Ltd

इस सूची में आदिल राशिद भी शामिल हैं, जिनका नया कॉन्‍ट्रैक्‍ट यह संकेत देता है कि वह कम से कम 2027 वनडे विश्‍व कप तक खेलते रहेंगे। वहीं सैम करन का दो साल का कॉन्‍ट्रैक्‍ट यह दर्शाता है कि वह इंग्लैंड की योजनाओं में फिर से अहम हिस्‍सा बन गए हैं। जॉस बटलर ने भी दो साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर साइन किया है, भले ही उन्‍होंने इस साल की शुरुआत में सफ़ेद गेंद की कप्‍तानी छोड़ दी थी।

ध्‍यान देने योग्‍य है कि इंग्लैंड की टेस्‍ट टीम के कुछ सदस्‍यों ने केवल एक साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर किए हैं, जिससे यह संभावना बनी रहती है कि आगामी ऐशेज सीरीज़ में यदि ख़राब प्रदर्शन हुआ तो उसके बाद टीम में बदलाव देखे जा सकते हैं। इन खिलाड़ि‍यों में शोएब बशीर, ज़ैक क्रॉली, ओली पोप और मार्क वुड शामिल हैं जो अब 2023 में साइन किए गए अपने तीन साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट के अंतिम वर्ष में हैं।

इंग्लैंड लायंस टीम के चार तेज गेंदबाज़ जो ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं को 2025/26 के लिए डेवलपमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया गया है: जॉश हल, एडी जैक, टॉम लॉज़ और मिचेल स्‍टैनली। हैम्‍पशायर के जॉन टर्नर जो 2025 की गर्मियों में पीठ की चोट के कारण ज़्‍यादातर समय बाहर रहे उनका डेवलपमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट समाप्‍त हो गया है।

इंग्लैंड पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट

दो साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट: (30 सितम्‍बर 2027 तक) जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, ब्राइडन कार्स, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्‍टोक्स, जॉश टंग।

एक साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट: (30 सितम्‍बर 2026 तक) रेहान अहमद, सॉनी बेकर, शोएब बशीर, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, साक़िब महमूद, जेमी ओवरटन, ओली पोप, मैथ्‍यू पॉट्स, फ़िल सॉल्‍ट, ल्यूक वुड, मार्क वुड

डेवलपमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट: जॉश हल, एडी जैक, टॉम लॉज़, मिचेल स्‍टैनली

खत्म हुए कॉन्‍ट्रैक्‍ट: जॉनी बेयरस्‍टो, जैक लीच, लियाम लिविंगस्‍टन, ओली स्‍टोन, रीस टॉपली, क्रिस वोक्‍स, जॉन टर्नर

मैट रोलर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं. @mroller98

Comments