अक्षर पटेल बीमार, आख़िरी दो T20I से बाहर
टीम इंडिया को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जारी T20I सीरीज़ से ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं। वह बीमार होने के कारण बचे हुए दो T20I नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अक्षर टीम के साथ लखनऊ में मौजूद हैं, जहां उनकी आगे मेडिकल जांच की जाएगी।
अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शाहबाज़ अहमद को शामिल किया गया है। शाहबाज़ अब लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाने वाले आख़िरी दो T20I के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। फ़िलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है।अक्षर धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20I में भी नहीं खेल पाए थे। उस मैच में जसप्रीत बुमराह भी निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं थे। भारत ने उनकी जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया और इसके बाद सात विकेट से जीत दर्ज की।
शाहबाज़ अहमद भारत के लिए अब तक तीन वनडे और दो T20I खेल चुके हैं। उनका आख़िरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 एशियन गेम्स के फ़ाइनल में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हांगझोउ में था। मौजूदा सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उनके प्रदर्शन औसत रहे हैं। बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने पांच मैचों में 133.33 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 60 रन बनाए हैं और 8.25 की इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं।
आख़िरी दो T20I के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा विकेटकीपर, संजू सैमसन विकेटकीपर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज़ अहमद
ख़बर आगे जारी रहेगी…