यादगार दौरे के अंतिम पड़ाव में सूर्यकुमार और यानसन पर होंगी नज़रें

ESPNcricinfo स्टाफ़

पिछली 21 T20I पारियों में Suryakumar Yadav ने 119.5 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं © Getty Images

बड़ी तस्वीर : एक यादगार दौरे का अंतिम पड़ाव

अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच खेले जाने वाले पांचवें T20I के साथ ही साउथ अफ़्रीका के लिए एक यादगार दौरे का समापन हो जाएगा। टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद साउथ अफ़्रीका को वनडे सीरीज़ में 2-1 से हार मिली लेकिन अहमदाबाद में अंतिम मैच जीतकर उनके पास T20I सीरीज़ बराबर करने का सुनहरा मौक़ा है।

धुंध के कराण लखनऊ में मुक़ाबला रद्द होने के चलते भारत के लिए भी सीरीज़ के लिहाज़ से यह मुक़ाबला महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस यादगार दौरे का अंतिम पड़ाव रोचक होने की पूरी उम्मीद है।

अहमदाबाद में धुंध रहने की संभावना नहीं है क्योंकि यहां दिन के समय में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है। पिछले सीज़न के IPL से तुलना करें तो यहां टॉस मुक़ाबलों को अधिक प्रभावित नहीं करता। पिछले IPL सीज़न यहां खेले गए सात मुक़ाबलों में से छह मुक़ाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी।

हालिया प्रदर्शन

भारत : जीत, हार, जीत, जीत, जीत (हालिया मुक़ाबला सबसे पहले)

साउथ अफ़्रीका : हार, जीत, हार, हार, हार

सूर्यकुमार यादव और मार्को यानसन पर रहेंगी नज़रें

इसे एक ऐसे दौरे के तौर पर याद किया जाएगा जहां मार्को यानसन ने अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग किया। यानसन ने गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया और दौरे के अंतिम मैच में उनकी टीम को उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भले ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने सीरीज़ में अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय कप्तान का अपना प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। पिछले साल अक्तूबर से लेकर अब तक उन्होंने T20I में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 119.5 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार टीम के साथ-साथ ख़ुद भी अच्छे प्रदर्शन के साथ इस सीरीज़ का अंत करना चाहेंगे।

अहम तथ्य और आंकड़े

  • अर्शदीप सिंह ने T20 क्रिकेट में क्विंटन डी कॉक को 56 गेंदों में पांच बार आउट किया है, इस दौरान डी कॉक ने अर्शदीप के ख़िलाफ़ 66 रन बनाया है।
  • अब तक सिर्फ़ 10 पुरुष क्रिकेटरों ने T20I में 80 या उससे अधिक बार पारी की शुरुआत की है, जिसमें सिर्फ़ युगांडा के साइमन सेसाज़ी का स्ट्राइक रेट ही रीज़ा हेंड्रिक्स के स्ट्राइक रेट से ख़राब है। इस सीरीज़ में हेंड्रिक्स ने एक डक और 10 गेंदों में आठ रनों की पारी खेली है। भारत के ख़िलाफ़ खेली 15 T20I पारियों में हेंड्रिक्स ने 118.8 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और वह केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं।

आप इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित एकादश यहां पढ़ सकते हैं।

Comments