शादी के चलते IPL 2026 में आंशिक रूप से उपलब्ध होंगे जॉश इंग्लिस
IPL 2026 की छोटी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा 8.6 करोड़ में ख़रीदे गए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जॉश इंग्लिस शादी के चलते IPL 2026 में आंशिक रूप से ही उपलब्ध हो पाएंगे। इंग्लिस ने कहा कि वह अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं जबकि IPL 2026 संभावित तौर पर 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाना है।
इंग्लिस ने ABC स्पोर्ट से कहा, "मैंने IPL नीलामी काफ़ी देखी और मेरी बारी देर से आई। मैं इस साल पूरे सीज़न उपलब्ध नहीं रह पाऊंगा। मैं अप्रैल की शुरुआत में शादी करने जा रहा हूं। सच कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे ख़रीदा जाएगा। मैंने जब अनसोल्ड लिस्ट में अपना नाम देखा तो मैंने यही सोचा 'चलो छोड़ा, मुझे सोने जाना है और कल (ऐशेज़) के लिए तैयार होना है। लेकिन फिर सुबह उठने के बाद मुझे यह ख़बर मिली। मुझे आज सुबह कुछ संदेश देखने के बाद यह पता चला।"
हालांकि पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद PBKS के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंग्लिस के IPL 2026 के लिए आशिंक तौर पर उपलब्ध रहने के संकेत दिए थे। शुरुआत में अनसोल्ड जाने के बाद इंग्लिस को ख़रीदने के लिए होड़ लगी। LSG ने आख़िरकार सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को पछाड़ते हुए इंग्लिस को ख़रीद लिया। इंग्लिस LSG में जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे जिनके साथ वह BBL में पर्थ स्कोर्चर्स के लिए साथ काम कर चुके हैं।
PBKS के सह मालिक नेस वाडिया ने बताया कि इंग्लिस उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें PBKS IPL 2026 के लिए अपने दल के साथ बरक़रार रखना चाहता था लेकिन रिटेंशन की समयसीमा समाप्त होने से 45 मिनट पहले इंग्लिस ने बताया कि वह पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।
वाडिया ने द हिंदू से कहा, "हम जॉश को जाने नहीं देना चाहते थे लेकिन उन्होंने आख़िरी समय पर हमें बताया जो कि सही नहीं था क्योंकि वह काफ़ी समय से हमारे साथ थे। मुझे लगता है कि सभी को पता था कि कब रिटेंशन की घोषणा होने वाली है और उन्होंने हमें सिर्फ़ 45 मिनट पहले बताया कि उनकी शादी होने वाली है और उन्हें आराम करने और तरोताज़ा होने के लिए समय चाहिए। उन्होंने बताया कि वह कुछ ही हफ़्तों के लिए (तीन मैच) उपलब्ध हो पाएंगे।"
"हमने उनसे कहा कि उन्हें हमें यह बात पहले बतानी चाहिए थी। मुझे नहीं लगता कि उनका यह व्यवहार पेशेवर था। मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए कोई पेशेवर तरीका होता है जब उन्हें समयसीमा के बारे में पता हो। आप किसी को सिर्फ़ 45 मिनट पहले कॉल करके यह नहीं कह सकते, 'सुनिए, मैं नहीं आ रहा हूं'। वह भी तब जब उन्हें पता था कि हम उन्हें रिटेन करने वाले हैं।"
"लेकिन मैं उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। देखते हैं कि वह IPL खेलते हैं या नहीं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह भी एक इंसान हैं लेकिन जिस तरह का व्यवहार उन्होंने किया वह पेशेवर नहीं था।"
अपने पहले IPL सीज़न में इंग्लिस ने एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में PBKS में जगह बनाई और उन्होंने 11 पारियों में 30.88 की औसत से और 162.57 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए। जिसमें जयपुर में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ उनके द्वारा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों में खेली गई 73 रनों की पारी भी शामिल है। इंग्लिस ने 152 T20 पारियों में 29.86 की औसत और 150 से कम के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं।