अजेय बढ़त को बढ़ाने उतरेगा भारत
बड़ी तस्वीर : श्रीलंका को अब भी पहली जीत की तलाश
रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में पांच मैचों की T20I सीरीज़ का चौथा मुक़ाबला खेला जाएगा। सीरीज़ के पहले दो मुक़ाबले विशाखापट्टनम में खेले गए थे जबकि अंतिम तीनों मुक़ाबले तिरुवनंतपुरम में खेले जाने हैं। तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को आठ विकेट से पटखनी देते हुए भारत ने सीरीज़ में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि श्रीलंका को अभी भी सीरीज़ में पहली जीत का इंतज़ार है।
जून 2026 में इंग्लैंड में होने वाले महिला T20 विश्व कप के मद्देनज़र भारत अच्छी लय में है। हालांकि सीरीज़ के अंतिम दो मुक़ाबलों में भारत बेंच स्ट्रेंथ को आज़माने की कोशिश कर सकता है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने अब तक इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया है।
तीसरे मुक़ाबले में रेणुका सिंह ठाकुर ने सीरीज़ में अपना पहला मैच खेलते हुए चार विकेट हासिल किए और वह प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहीं जबकि दीप्ति शर्मा ने वापसी करते हुए तीन विकेट झटके और उन्होंने महिला T20I में 150 विकेट भी पूरे किए। तो वहीं बल्लेबाज़ी में शेफ़ाली वर्मा ने लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी भी खेली।
श्रीलंका को इस सीरीज़ में अभी भी पहली जीत का इंतज़ार है। अब तक तीनों ही मुक़ाबलों में श्रीलंका को टॉस हाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आना पड़ा है और तीनों ही मुक़ाबलों में श्रीलंका भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है। एक भी मुक़ाबले में श्रीलंका स्कोरबोर्ड पर 130 रन नहीं जोड़ पाई है।
हालिया प्रदर्शन
भारत : जीत, जीत, जीत, हार, जीत (हालिया मुक़ाबला सबसे पहले)
श्रीलंका : हार, हार, हार, बेनतीजा, हार
मांधना और अतापत्तू पर रहेंगी नज़रें
पहले मुक़ाबले में 25 रन बनाने के बाद स्मृति मांधना अगले दो मुक़ाबलों में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। तीसरे मुक़ाबले में मांधना मात्र एक रन ही बना पाईं। हालांकि मांधना की सलामी जोड़ीदार शेफ़ाली वर्मा बेहतरीन लय में हैं और ऐसे में मांधना चौथे मुक़ाबले में एक बार फिर से अपनी लय प्राप्त करने का पूरा प्रयास करेंगी।
श्रीलंका को अगर इस सीरीज़ को अच्छे मोड़ पर समाप्त करना है तो उनकी कप्तान चमरी अतापत्तू को अपने कंधों पर ज़िम्मेदारी लेनी होगी। तीसरे मुक़ाबले में अतापत्तू ने अपने एकादश में तीन बदलाव किए लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के प्रदर्शन में बदलाव देखने नहीं मिला।
अहम तथ्य और आंकड़े
- महिला T20I में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीप्ति शर्मा, मेगन शूट के साथ बराबरी पर हैं।
- भारत की ओर से महिला T20I में शेफ़ाली वर्मा चौथी सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज़ हैं, इस प्रारूप में उनसे ज़्यादा रन जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना के नाम हैं।
आप इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश और पिच रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं।